सावन का पहला सोमवार आज है. इस खास मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. शिवभक्त आज सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतार में लगे हुए हैं. ऐसे में यहां जानते हैं शुभ मुहूर्त-पूजा विधि से लेकर पूजा सामग्री तक. साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे भगवान शिव को करें प्रसन्न.
सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस साल सावन का पहला सोमवार (Sawan First Somwar) आज यानी 14 जुलाई को है. कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन महीना खास होता है. खासकर इस महीने का सोमवार. इस दिन शिव भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं और भोलनाथ को जल चढ़ाते हैं. ऐसे में जानते हैं पहला सोमवार का शुभ मुहूर्त, पूजा विधा और पूजा सामग्री. साथ ही ये उपाय बताएंगे कि कैसे भोलनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं.
सावन का पहला सोमवार आज, शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
सावन माह का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है. बता दें कि सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाने के लिए भक्त सुबह से ही लाइन में खड़े हैं.
पहले सोमवार पर बन रहे शुभ योग
पहले सोमवार के दिन शुभ योग और नक्षत्र बन रहे हैं. इस खास मौके पर आयुष्मान् योग रविवार शाम 4:14 बजे तक था. इसके बाद सौभाग्य योग्य प्रारंभ हो गया. सुबह 6:49 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र है. इसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा. धार्मिक दृष्टि से ये योग व नक्षत्र काफी शुभ माने जाते हैं.
सावन का पहला सोमवार शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त सोमवार की सुबह 4:11 बजे से सुबह 4:52 बजे तक.
- अभिजित मुहूर्त- आज सुबह 11:59 बजे से लेकर दोपहर 12: 55 बजे तक.
- विजय मुहूर्त- दोपहर 2:45 बजे से लेकर दोपहर 3:40 बजे तक.
- गोधूलि मुहूर्त- शाम 7:20 बजे से शाम 7: 40 बजे तक
- अमृत काल- रात 11: 21 बजे से 15 जुलाई सुबह 12: 55 बजे
सावन का पहला सोमवार पूजा सामग्री
सावन सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को पूजा करने के लिए पूजा सामग्री में आप ये रखें- सावन सफेद चंदन, हल्दी, गंगाजल, शहद, दही, घी, दूध, गन्ना का रस, पंचामृत, पीला सिंदू, कपड़ा, सफेद फूल, भांग, धतूरा, फल , बेलपत्र, फल, दीप, अक्षत आदि
सावन का पहला सोमवार को कैसे शिवजी को करें प्रसन्न
- सावन के पहले सोमवार को व्रत रखें.
- भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के दौरान शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें.
- शिवलिंग पर इत्र अर्पित करें.
- शिवलिंग पर घी जरूर चढ़ाएं.
- भगवान शिव कोचंदन का लेप लगाएं.
- सोमवार को शिवलिंग पर दही चढ़ाएं.
- बेलपत्र और धतूरा अवश्य चढ़ाएं भगवान शिव पर.
सावन के पहले सोमवार को कैसे करें पूजा, यहां जानें पूजा विधि
- सावन के पहले सोमवार को सुबह उठकर स्नान करें
- शुद्ध और साफ कपड़े पहने.
- अब पूजा घर को साफ करें या और भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें. या शिवलिंग बनाए
- आज आप शिव मंदिर भी जा सकते हैं.
- इसके बाद भगवान शिव को गंगा जल से स्नान करें.
- अब दही, शहद, घी, पंचामृत चढ़ाएं. इसके बाद जलाभिषेक करें
- अब वस्त्र चढ़ाए. चंदन, रोली अर्पित करें.
- इसके बाद फूल, धतूरा चढ़ाए. अब शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं (याद रखें कि बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय या जय श्री राम लिखें)
- अक्षत, फल (प्रसाद) चढ़ाएं.
- अब आरती करें और भगवान शिव और मां पार्ती को प्रणाम करें.
- आप शिव मंत्र का भी जाप करें
- भूल चूक के लिए क्षमा मांगे.