Explore the website

Looking for something?

Sunday, November 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeमध्य प्रदेशसीएम ने भोपाल में फहराया तिरंगा, बोले- जो जैसा, उसे वैसा जवाब...

सीएम ने भोपाल में फहराया तिरंगा, बोले- जो जैसा, उसे वैसा जवाब दिया, लाडली बहनों के लिए भी किया बड़ा ऐलान

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश वो सपना देख रहा है जिसका नाम विकसित भारत है. आज संकल्प का दिन है. हम स्वदेश हित का संकल्प लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को भी आगे बढ़ा रहे हैं.

एनटीवी टाइम न्यूज भोपाल/मध्य प्रदेश में आज स्वतंत्रता दवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने भोपाल में ध्वजारोण किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर जो जैसा उसे वैसा जवाब दिया गया.

सीएम ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की यात्रा में अनगिनत जननायकों का खून बहा है.ऑपरेशन के माध्यम से देश ने सेना की शक्ति देखी है. हमने भारत की एकता और अखंडता पर कू दृष्टि डालने वालों को भी बता दिया है कि भारत क्या है.पीएम नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष अभूतपूर्व हैं. सबका विश्वास सबका विकास पर काम किया है. भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जल्द ही हम तीसरे पर होंगे. आत्मनिर्भर भारत सारे भारतीयों का अटल संकल्प है. पीएम मोदी के शब्दों में यह सरकारी योजना नहीं यह जीवन आंदोलन है.देश वासियों को अपनी शक्ति और सामर्थ्य को पहचानने की जरूरत है.

सीएम ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश वो सपना देख रहा है जिसका नाम विकसित भारत है. आज संकल्प का दिन है. हम स्वदेश हित का संकल्प लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को भी आगे बढ़ा रहे हैं

जिस तरह से खाड़ी के एक धागे ने स्वतंत्रता संग्राम को शक्ति दी है वैसे ही अब भारत को विकास की ओर ले जाएगा.मुझे इस बात की खुशी है कि युवा कल्याण केंद्र की प्राथमिकता है.प्रदेश के सभी शासकीय विभागों में एक लाख भर्तियां की जा रही हैं. मोहन यादव ने कहा कि निवेशकों का भी भरोसा अब मध्यप्रदेश पर बढ़ा है.

मध्य प्रदेश ने 2025 को उद्योग वर्ष के तहत घोषित किया है.हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का भी आयोजन किया. एमपी में लगातार निवेश आ रहा है. स्वदेशी अभियान विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश की नींव रख रहा है.

रायसेन में रेल कोच बनेंगे इससे हमें सहायता मिलेगी. एमपी में 18 खेलों को 11 अकादमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चल रहा है. इसमें हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की नींव को रख रहे हैं.

लाडली बहनों के लिए भी ऐलान

मुख्यमंत्री लाडली बहनों को अब भाईदूज से 1500 की राशि देंगे. इस समय हमारे पास 24600 से ज्यादा मेगावाट बिजली बनने की क्षमता है इसे और बढ़ाएंगे. पीएम आवास योजना में 8 लाख से ज्यादा शहरी लोगों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया है.अमृत सरोवर में एक हजार से ज्यादा सरोवर बना रहे हैं.एमपी में शहरों विकास को गति देते हुए दो मेट्रोपोलिटन क्षेत्र बना रहे हैं. इंदौर, धार उज्जैन और भोपाल सीहोर रायसेन सहित अन्य जिलों को मिला कर तैयार कर रहे है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version