का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएससी वीएलई सुरेन्द्र कुमार राय ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर बैंक से संबंधित ओटीपी, एटीएम नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है तो तुरंत सतर्क रहें और ऐसी कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
साथ ही डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई, जिसमें संदिग्ध कॉल, मैसेज और लिंक से दूर रहने, केवल आधिकारिक माध्यमों से ही बैंकिंग कार्य करने तथा किसी भी शंका की स्थिति में तुरंत संबंधित बैंक या हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित करना
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

