Thursday, July 31, 2025

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeदेशसोनम - राज के बीच नहीं था प्रेम संबंध, राजा रघुवंशी मर्डर...

सोनम – राज के बीच नहीं था प्रेम संबंध, राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया ट्विस्ट, तीसरे शख्स की तलाश में जुटी पुलिस

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

मेघालय की शांत वादियों में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया था। अब यह मामला हर दिन एक नई करवट ले रहा है। जहां पहले इसे एक प्रेम-त्रिकोण की साजिश माना जा रहा था, वहीं अब पुलिस को शक है कि पूरी पटकथा कहीं और से लिखी जा रही थी। पत्नी सोनम, जो पहले ही हत्या की मास्टरमाइंड मानी जा रही थी, अब एक नए शक के घेरे में है—क्योंकि इस कांड में एक तीसरे रहस्यमय शख्स की एंट्री ने पुलिस की दिशा ही बदल दी है।

साजिश का असली चेहरा कौन?

शुरुआती जांच में माना गया था कि सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह मिलकर राजा की हत्या की साजिश रच रहे थे। दोनों ने शादी के महज 10 दिन बाद राजा को मेघालय की ट्रिप पर ले जाकर सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा। लेकिन अब जांच में सामने आया है कि राज शायद सिर्फ एक प्यादा था, असली खेल किसी और का था। पुलिस को शक है कि सोनम का मकसद राज से शादी नहीं, बल्कि किसी तीसरे शख्स के साथ जिंदगी बिताने का रास्ता साफ करना था।

राज और सोनम – मास्टरमाइंड कौन?

पूछताछ में दिलचस्प मोड़ यह है कि सोनम राज को इस साजिश का सूत्रधार बता रही है, जबकि राज सोनम को मास्टरमाइंड कह रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच से यह प्रतीत होता है कि सोनम ने हर आरोपी को किसी न किसी लालच या भावनात्मक बहकावे में लेकर इस्तेमाल किया। राज को प्यार का वादा किया गया, जबकि बाकी को पैसों का झांसा।

तीसरा किरदार – नई पहेली

अब सबसे बड़ा सवाल है: अगर राज केवल मोहरा था, तो असली साजिशकर्ता कौन है? पुलिस को शक है कि सोनम किसी तीसरे व्यक्ति के साथ पहले से संपर्क में थी और उसी के लिए पति को रास्ते से हटाया गया। इस तीसरे व्यक्ति की तलाश अब पुलिस की प्राथमिकता बन चुकी है। जांचकर्ताओं का मानना है कि राज इस सच्चाई से पूरी तरह अनजान था और वह केवल सोनम के इशारों पर चलता रहा।

रिश्तों की सच्चाई या दिखावा?

सोनम के परिवार और जान-पहचान के लोगों का कहना है कि सोनम और राज के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। सोनम हर साल राखी बांधती थी और राज उसे दीदी कहकर पुकारता था। ऐसे में यह सवाल और भी पेचीदा हो गया है कि आखिर सोनम ने अपने पति की हत्या किसके लिए की?

क्राइम सीन रीक्रिएशन और इंदौर कनेक्शन

अब शिलॉन्ग पुलिस सभी आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाएगी और क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी, ताकि हत्या से जुड़ी और पुख्ता जानकारी मिल सके। इसके बाद आरोपियों को इंदौर लाया जाएगा, जहां सोनम ने हत्या के बाद किन-किन से मुलाकात की, इसका भी खुलासा किया जाएगा।

गुनाह कबूलने का लम्हा

सूत्रों के अनुसार, जेल में जब सोनम की राज से वीडियो कॉल पर बात करवाई गई, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। लंबे समय तक वह राज को देखती रही और फिर अचानक गुनाह कबूल कर लिया।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments