स्कूली बच्चे की किडनैपिंग अपडेट,,
14 घंटे बाद मुरैना से बच्चा बरामदआज सुबह ग्वालियर से किडनैप किए गए 6 वर्षीय शिवाय को मुरैना के माता बरसैंया क्षेत्र से बरामद किया जा चुका है,,,
आज सुबह ग्वालियर से किडनैप किए गए 6 वर्षीय शिवाय को मुरैना के माता बरसैंया क्षेत्र से बरामद किया जा चुका है,,,पुलिस की बाड़ाबंदी और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों का प्राथमिक तौर पर यह नतीजा सामने आया कि अपहरणकर्ता बच्चे को सुनसान जगह छोड़कर भाग गए,,
पुलिस की बाड़ाबंदी और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों का प्राथमिक तौर पर यह नतीजा सामने आया कि अपहरणकर्ता बच्चे को सुनसान जगह छोड़कर भाग गए,,
इस दौरान एक ई रिक्शा वाला निकला और उसने भी वायरल फोटो वीडियो देखें एवं बच्चे को पहचान गया बच्चा अंधेरे में खड़ा रौ रहा था तथा स्थानीय गांव के सरपंच को सूचित किया जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस ने परिजनों की शिवाय से बात करा दी है परिजन ग्वालियर से मुरैना के लिए रवाना हो चुके हैं,,,