हृदय में छिद्र होने पर सर्जरी एवं उपचार हेतु दो बच्चों को मुंबई भेजा जाएगा
डिंडौरी : 09 जनवरी, 2025
एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा के निर्देशन में बाल अधिकार संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत गठित राजस्व दल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आज गुरूवार को बालिका मानवी पिता मनमोहन झारिया उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम रमपुरी माल एवं बालक चंद्रशेखर पिता संजू मरावी उम्र 06 वर्ष निवासी मोहनी माल के हृदय में छिद्र होने पर सर्जरी एवं उपचार हेतु मुंबई भेजा जा रहा है। उक्त गठित टीम के द्वारा बच्चों के सर्जरी एवं उपचार करवाने के लिए माता-पिता को प्रेरित किया गया। जिससे दोनो बच्चों के माता पिता ने उपचार कराने की सहर्ष सहमति प्रदान की। इन दोनों बच्चों को कल 09 जनवरी 2025 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर डिंडौरी में प्राथमिक उपचार के पश्चात हृदय छिद्र की सर्जरी हेतु मुंबई भेजा जाएगा। उक्त कार्य मे डॉ. डौली चौधरी, शैलेश गौर, नायब तहसीलदार आंनद डहरिया एवं पटवारी मीनु सिंह का विशेष सहयोग रहा।
हृदय में छिद्र होने पर सर्जरी एवं उपचार हेतु दो बच्चों को मुंबई भेजा जाएगा
RELATED ARTICLES