पश्चिम अपर पुलिस अधीक्षक खीरी नेपाल सिंह के अध्यक्षता में पलिया थाना परिषद में होली,रमजान के संबंध में पुलिस स्टाफ के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला लखीमपुर खीरी से रिपोर्टर राम प्रसाद निषाद की रिपोर्ट
पलिया कला खीरी में थाना दिवस कार्यक्रम के मौके पर पश्चिम अपर पुलिस अधीक्षक खीरी नेपाल सिंह के द्वारा पलिया थाने पहुंचकर सभी पांच थानों के SHO व थाना प्रभारी को बुलाकर होली व वर्तमान चल रहे रमजान के संबंध में पलिया थाने परिषद में समस्त पुलिस कर्मियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया एवं इसी मौके पर पलिया एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, पलिया सीओ यादवेन्द्र यादव, पलिया थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी, संपूर्णानगर थाना प्रभारी अम्बर सिंह,मझगई थाना प्रभारी राजू राव, गौरीफंटा थाना प्रभारी सतीश चन्द्र, चंदचौकी थाना प्रभारी व आदि पुलिस कर्मी व स्टाफ मौजूद रहा।