Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeदेश1-1 करोड़ का मुआवजा मृतकों के परिजनों को, प्लेन क्रैश के बाद...

1-1 करोड़ का मुआवजा मृतकों के परिजनों को, प्लेन क्रैश के बाद TATA ग्रुप ने किए कई ऐलान

टाटा ग्रुप ने प्लेन क्रैश के मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट मंगलवार दोपहर को उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गई थी.

टाटा समूह (TATA Group) ने प्लेन क्रैश में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है. टाटा ग्रुप परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देगा. वहीं, जो घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्चा उठाएगा. टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (TATA Chairman N Chandrasekaran) ने इसकी घोषणा की है. बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद एयर इंडिया (Air India) का विमान क्रैश हो गया था. फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर थे.

टाटा ग्रुप ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. एन चंद्रशेखरन कहा कि हम इस परिस्थिति में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं. प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के एक-एक करोड़ की सहायता राशि देंगे. साथ ही घायलों के इलाज का खर्चा उठाएंगे. उनकी देखभाल की जाएगी और हर सहायता मिलेगी. इसके अलावा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के निर्माण में सहायता करेंगे.

बता दें कि के जब विमान क्रैश हुआ था तो हॉस्टल की बिल्डिंग पर ही क्रैश हो गया था, जहां ट्रेनी डॉक्टर रह रहे थे.

दो यात्रियों के बचने की खबर

अहमदाबाद प्लेन हादसे में 2 यात्री जिंदा बचने की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, विमान हादसे में दो यात्री बच गए हैं. एक सकुशल है और दूसरा यात्री अस्पताल में भर्ती है. इससे पहले AP ने कहा था कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. एएनआई से फोन पर बात करते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, “पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला. यह व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वहीं अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने निधन की पुष्टि की है. बता दें कि फ्लाइट में 242 लोग सवार थे. इसमें 12 क्रूम मेंबर, 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागिरक था.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version