Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेश7 फेरे लिए पर 7 कदम भी न चले, बैतूल में ट्रैक...

7 फेरे लिए पर 7 कदम भी न चले, बैतूल में ट्रैक पर खत्म हुए प्रेम कहानी

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

बैतूल में शादी के अगले दिन दुल्हा-दुल्हन के बीच हुआ विवाद. पटरी पर भागी युवती के पीचे युवक भी दौड़ा. कटकर दोनों की मौत.

एनटीवी टाइम न्यूज बैतूल/जिले के शाहपुर थाने के बरबतपुर और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत हो गई. सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस और घोड़ाडोंगरी से आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पहुंची. मौका पंचनामा बनाकर कर शवों को पीएम के लिए शाहपुर पहुंचाया.

भागकर युवक के साथ आई थी युवती

युवक के शव की शिनाख्त शिवकुमार परते निवासी गौनापुर थाना शाहपुर एवं युवती के शव की शिनाख्त अनिता धुर्वे बैरागांव थाना टिमरनी हरदा के रूप में हुई. युवती दो दिन पहले ही घर से भागकर युवक के साथ आई थी. युवती के परिजनों ने टिमरनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. दोनों ने इटारसी में शादी की थी और फिर गौनापुर लौट आए थे.

युवती को देख घर में हुआ विवाद

शिवकुमार प्राइवेट नौकरी करता था. घटना वाली रात शिवकुमार की मां धार्मिक यात्रा से सलकनपुर से लौटीं थी. बेटे को युवती के साथ देख घर में विवाद हुआ था. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ट्रेन के पायलट ने पुलिस को बताया कि, युवती पटरी पर भागते हुए ट्रेन की ओर आ रही थी. वहीं, युवक उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ रहा था. इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.

दोनों के बीच विवाद में युवती भाग कर पटरी पर पहुंची

शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि, ”रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि बरबतपुर और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रेक पर राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. दोनों के शव रेल्वे ट्रेक पर खंबा नंबर 809/6-8के बीच क्षत विक्षत अवस्था में मिले.”

”दोनों के शव की शिनाख्त शिवकुमार परते निवासी गौनापुर थाना शाहपुर एवं अनिता धुर्वे बैरागांव थाना टिमरनी हरदा के रूप में हुई. शिवकुमार दो दिन पहले ही युवती को टिमरनी से भगाकर अपने घर गौनापुर लाया था. बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस पर युवती भागकर गांव के पास रेलवे पटरी पर पहुंची और ट्रेन की ओर भागने लगी. युवती को बचाने युवक भी उसके पीछे भाग. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हो रहा था इसकी जांच की जा रही है.”

बोरिंग मशीन पर काम करता था शिवकुमार

मृतक शिवकुमार के भाई सुनील ने बताया कि, ”परिवार में 4 भाइयो में शिवकुमार सबसे छोटा था, जो अक्सर बाहर रहकर बोरिंग मशीन पर काम करता था. काम के दौरान वह कुछ दिन तक टिमरनी में भी रहा था. शिवकुमार इस युवती से कैसे संपर्क में आया और उसे कैसे गांव लाया इस मामले में वे कुछ नहीं जानते. वे तो सलकनपुर पद यात्रा पर गए थे साथ ही उनकी मां भी गई थी. वह शनिवार को लौटे थे. हम लोग थके होने के कारण जल्दी सो गए रविवार सुबह घटना की जानकारी लगी.”

अनिता ने फोन पर बताया था शिवकुमार के साथ आई हूं

मृतिका की मां निर्मला बाई ने बताया, ”हमने टिमरनी में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. इसके बाद में अनिता ने हमें फोन कर गौनापुर में शिवकुमार के साथ होने की सूचना दी थी.” एएसआई ओपी गढवाल ने बताया कि, ”शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना रात की है, राप्ती सागर के पायलट ने रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना दी थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments