रीवा की युवती ने जबलपुर में प्रेमी से शादी कर ली. पुलिस थाने पहुंचकर युवती ने अपनी मां व मामा पर गंभीर आरोप लगाए.
जबलपुर: रीवा की एक युवती ने अपनी मां पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है “उसकी मां उसे बेचना चाहती है. जब उसे इस बात की जानकारी मिली कि उसका सौदा मां ने एक ठाकुर से कर दिया तो वह घर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई.” युवती का कहना है “जब वे जबलपुर के विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय पहुंचे तो यहां मां और परिजनों ने उसे घर ले जाने की कोशिश की. लेकिन लोगों के बीचबचाव के कारण वह प्रेमी के साथ किसी प्रकार मौके से भाग गई.”
युवती अपने प्रेमी के साथ भागी, शादी भी कर ली
युवती का आरोप है “जबलपुर के विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय उसकी मां और परिजनों ने उसके व उसके प्रेमी (पति) के साथ मारपीट की.” मामले के अनुसार युवती रीवा की रहने वाली है. उसने अपनी मां पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है “मेरी मां और मामा का लड़का मुझे बेचना चाहता है. इन दोनों ने मिलकर मेरा सौदा एक ठाकुर से कर दिया है. इसकी जब मुझे जानकारी लगी तो मैं अपने प्रेमी के साथ आ गई. हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं. हम दोनों ने शादी कर ली है.”
युवक-युवती एक माह से पति-पत्नी के रूप में रहते हैं
युवती का कहना है “वह अपने प्रेमी जोकि अब उसका पति है, उसके साथ पिछले एक महीने से जबलपुर में साथ में रह रहे हैं. जब हम अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नगर निगम जा रहे थे, तब मेरी मां और मामा का लड़का आए और मेरे पति के साथ मारपीट की. इसके पहले भी ठाकुर, मेरी मां और मामा के साथ जबलपुर आया था. हमें चाकू की नोक पर गाड़ी में उठाकर ले जाना चाहता था लेकिन मैं भाग आई और अब मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं.”
युवक बोला- मैंने युवती से शादी की
वहीं, युवती के प्रेमी का कहना है “हम लोग अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नगर निगम के विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय पहुंचे. तभी मेरी पत्नी के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए और इन लोगों ने मारपीट की.” हंगामा देखकर किसी ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने युवक व युवती को अपने कब्जे में लिया. पुलिस दोनों को जबलपुर के ओमती थाना लेकर आई. युवक का कहना है “हम दोनों बालिग हैं और हमने शादी कर ली है.”
पुलिस बोली- युवती के आरोप सही तो कार्रवाई होगी
युवक का कहना है “उसकी प्रेमिका ने उसे बताया था कि उसके परिवार के लोग उसे पैसे लेकर बेचना चाहते हैं. इसलिए हमने घर से भाग कर शादी कर ली.” इस मामले में जबलपुर पुलिस थाना प्रभारी सोनू कर्मी का कहना है “लड़का और लड़की बालिग हैं. इसलिए उन्हें शादी करने से नहीं रोका जा सकता. लड़की जिस तरीके के आरोप लगा रही है, उसकी जांच की जा रही है. यदि आरोप सही पाए गए तो लड़की की मां, मामा और उस ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”