( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
भिंड जिले के एक थाने में प्रभारी के चैंबर में सांप घुस गया। उसे देखते ही पुलिसकर्मियों के पसीने छूटने लगे। कुछ देर बार सभी पुलिसवाले थाने से भागकर बाहर चले गए।
एनटीवी टाइम न्यूज/भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंदर एक 7 फीट लंबा अजगर दिखा। यह अजगर थाना प्रभारी के चैंबर में घुस गया था। सांप को देखकर पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए। सभी पुलिसकर्मी थाने के बाहर जाकर खड़े हो गए।
दरअसल, पूरा मामला शहर के बायपास स्थित अजाक थाना परिसर का है। बुधवार की सुबह थाना प्रभारी वीबीएस परिहार के ऑफिस में अचानक एक लंबा अजगर सरकता हुआ दिखाई दिया। सुबह करीब 8.40 बजे ऑफिस में अजगर को देखते ही पुलिस जवानों के हाथ-पांव फूल गए। सभी पुलिसकर्मी कुर्सियां छोड़कर बाहर निकल गए और कुछ ही मिनटों में थाने के भीतर दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। ऑफिस के भीतर अजगर बार-बार फन फैलाकर सरक रहा था, जिससे डर और बढ़ गया। पुलिस वालों ने तत्काल सर्प मित्र जग्गू परिहार को सूचना दी। सूचना मिलते ही जग्गू परिहार मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद जग्गू परिहार ने अजगर को काबू में कर लिया। परिहार ने बताया कि अजगर लगातार छटपटा रहा था, लेकिन अनुभव और पूरी सावधानी से उसे पकड़ने में सफलता मिली। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
थाने के टीआई चेंबर में सात फीट लंबे अजगर की मौजूदगी ने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी चौंका दिया। पुलिसकर्मियों ने घटना के बाद राहत की सांस ली और सर्प मित्र टीम का आभार जताया।


