भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा में एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा सर (आई.ए.एस.) के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. डी.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में *विषय विकसित भारत* पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन करते हुए प्रशांत कुमार साहू के द्वारा क्रमशः पक्ष एवं विपक्ष के प्रतिभागियों को अपने-अपने विचार एवं तर्क रखने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। विद्यार्थियों ने विषय विकसित भारत के पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार एवं तर्क प्रस्तुत किये। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा सर (आई.ए.एस.) के द्वारा विद्यार्थियों को वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय विकसित भारत पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार एवं तर्क प्रस्तुत करते समय किन-किन बातों समावेश करने एवं किन-किन बातों का ध्यान रखने के लिए, मार्गदर्शन प्रदान किया गया। निर्णायक डाॅ. प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीमति तृप्ति गुरुदेव के द्वारा निर्णीत किये गये प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा के द्वारा की गई, जिसमें पक्ष में प्रथम स्थान-प्रगति कारपेंटर, द्वितीय स्थान-याशी कौशल, तृतीय स्थान-ओम कछवाहा एवं कनिष्का साहू ने तथा विपक्ष में प्रथम स्थान-राघवेंद्र साहू, द्वितीय स्थान-प्रवीण साहू एवं तृतीय स्थान-शारदा झारिया तथा न्यासा विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई ।
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडौरी



