Sunday, November 2, 2025

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
HomeUncategorizedमजदूर ताउम्र मजदूर ही रहता है , मालिक नही बन पाता

मजदूर ताउम्र मजदूर ही रहता है , मालिक नही बन पाता

कविता तो नही लिख पाएंगे , कुछ बिखरे हुए शब्द उन मजदूरों भावना प्रकट जरूर लिखने के माध्यम से कर सकता हूं पत्रकार सतेंद्र जैन ✍🏻

देखा मैने शहर को बसते हुए

बहुत सारी मंजिले एक के ऊपर एक खड़ी थी , मगर

उन्हे थामे रखने के लिए , बहुत से मजदूरों ने अपनी खुशियां

उन आकाश को छूती मंजिलों की नीव में रख छोड़ी थी ,

नीव को मजबूती देता है , नीव का पत्थर , अब तक यही सुना था

लेकिन राज ये आज ही जाना के ,

उस नीव के पत्थर को भी थामे रखता है ,

मजदूर का फ़ौलादी कलेजा , जिसका स्पंदन उस इमारत

में सकारात्मक ऊर्जा को हर पल हर घड़ी बनाए रखता है

मजदूर का फ़ौलादी कलेजा ,

जो उसने अपने मासूम बच्चों की चन्द खुशियों के लिए

उस नीव के पत्थर के नीचे रख छोड़ा है , ताकि

उसके बच्चो को दो वक्त को वो रोटियां मिल सके , जो

हम छोड़ देते है , अपनी थाली में यूंही , यह कहकर की अब

और नही खा सकते ।

देखा मैने भवनों को बनते हुए , रेत , सीमेंट , पत्थर और गारे

के मिश्रण से तैयार होते हुए , लेकिन एक मजदूर ने बताया के

इस मिश्रण को मजबूती दी मेरे शरीर से बहे ,

पसीने और लहू ने ,

आपने सिर्फ पैसा लगाया है , साहब

लेकिन हमने अपनी संवेदनाएं और भावनाएं लगा दी है ,

इस भवन को तैयार करने में ,

आप खाली हाथ घर चले जाए , तो कोई बात नही , लेकिन

हम अगर खाली हाथ घर जायेगे , तो हमारा परिवार भूखा सोएगा

रात को उठके मुन्ना रोएगा ।

उसके रोने से लोगो की नींद में खलल पड़ेगा , लेकिन

वो यह कभी नहीं जानना चाहेंगे के , आधी रात मुन्ना क्यूं रोया??

क्युकी इस दुनियां को जीतने के लिए , उन्होंने अपने शरीर की

संवेदनाओं और भावनाओं के तार काफी पहले काट दिए है ।

हम मजदूर है , नित नई इमारतें बनायेगे , लेकिन साहब जी ,

कभी एक कमरा भी उन इमारतों का हम , अपने और अपने

परिवार के लिए खरीद नही पाएंगे ,

इन इमारतों , भवनों , होटलों , घरों की नीव में रखी हुई है

हमारे नगे , भूखे बच्चो की इच्छाएं ,

वहा नीव के पत्थर के पास , इन मासूम बच्चों की किताबे

रखी हुए है ,

यह बच्चे चाह कर भी पढ़ नही पाएंगे , साहब

कौन इन्हे पढ़ाएगा , जीवन का कहकहरा ,

यह क्या जाने किन किताबो को पढ़कर कोई वकील बनता है

यह तो वो बदनसीब है , साहब

जिनका मुकदमा भी कोई वकील नही लड़ना चाहेगा

यह नही जानते , साहब , के किस किताब को कंठस्थ करके

चार्टेड एकाउंटेंट बना जाता है ,

इनकी उंगलियों पर ही इनका हिसाब किताब चलता रहेगा

यह मासूम नही जानते की किन किताबो को पढ़कर ,

योग्य डॉक्टर बना जाता है ,

यह तो उन लोगो में शामिल है , साहब ,

जिनके शरीर को लगा रोग , बिना इलाज व दवा के , इन्हे अपने

साथ ही लेकर जाएगा ।

उस नीव के पत्थर पर कभी कान लगाना , साहब

आपको सुनाई देगी , हमारे सपनो के टूटने की आवाजे ,

पैरो में पहनी हुई टूटी हुई चप्पलों की आवाजे

यह मासूम मेरी ही तरह , कभी सूट और बूट नही पहन पाएंगे

हां , मामूली सी गलती होने पर ,

सूट बूट पहने सभ्य और पढ़े लिखे लोगो की गालियां , और लात

जरूर खायेगे ।

भूखे है ना जनाब , तो जो कुछ मिलता वही खा लेते ।

उस नीव के पत्थर के पास , आपको मिलेगे हमारी आंखों से

बहे आसू ,

उन आसुओं में हमारी जिन्दगी डूबी हुई मिलेगी आपको , साहब

हो सके तो हमारी जिन्दगी पर कोई किताब लिखना , साहब

शायद आपकी किताब पढ़कर कुछ लोगो का जमीर जाग जाए

हमको हमारा वाजिब हक मिल जाए

कभी तो वक्त आएगा , साहब

जब मजदूर भी मालिक बन पाएगा , उन कल कारखानों का

उन होटलों व भवनों व घरों का , जिन्हे उसने अपनी मेहनत से

खड़ा किया है , तैयार किया है ।

दुआ कीजियेगा जनाब , सुना है आपकी दुआ फल जाती है ।

मजदूर को तनखाह नही , दिहाड़ी मिलती है , साहब

दिन ढलते ढलते , दिहाड़ी खर्चों में निपट जाती है , और

अंधेरी रात बाकी रह जाती है ,

एक काली अंधेरी स्याह रात , जिसका सवेरा नही आता ।।

जिसका सवेरा नही आता ,

मजदूर ताउम्र मजदूर ही रहता है , मालिक नही बन पाता

मालिक नही बन पाता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments