Thursday, December 4, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर में संभागायुक्त श्री...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/ सम्पूर्ण प्रदेश मे चल रहे...

सीधी : चार युवकों...

एनटीवी टाइम न्यूज सीधी/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र...

इंदौर : IIM की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर आईआईएम में छात्राओं का आरोप, प्लेसमेंट के नाम...

इंदौर : अवैध निर्माण...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई...
Homeमध्य प्रदेशअंतिम यात्रा की हो रही थी तैयारी अचानक जीवित हुए बुजुर्ग, 1...

अंतिम यात्रा की हो रही थी तैयारी अचानक जीवित हुए बुजुर्ग, 1 दिन बाद फिर हो गई मृत्यु

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

मध्य प्रदेश के इंदौर से मौत का हैरान कर देने वाला, मौत के बाद कुछ पल के लिए फिर जीवित हो उठे थे माखनलाल

एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/मरने के बाद फिर जिंदा होना और फिर मौत हो जाने का चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. यहां पंचकुइया क्षेत्र में रहने वाले 70 साल के माखनलाल वेद की एक नहीं बल्कि दो बार मत्यु हुई है, इस घटना को लेकर पूरे शहर में चर्चा है. माखनलाल अपनी मौत के बाद अंतिम संस्कार के तैयारियों के बीच फिर जीवित हो उठे थे.

अंतिम संस्कार से पहले शरीर में आई जान

माखनलाल वेद का 6 नवंबर को दोपहर 1 बजे ब्रेन हेमरेज के बाद निधन हो गया था. अस्पताल में भर्ती होने और दिल की धड़कन बंद होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. दुख की घड़ी में परिजन शव को घर ले आए और अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां प्रारंभ कर दीं. यहां तक की सोशल मीडिया पर शोक संदेश भी रिश्तेदारों और परिचितों को भेज दिया गया. शाम 4:30 बजे पंचकुइयां मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार होना था, तभी उनके शरीर में जान वापस आ गई.

मृतक माखनलाल वेद की जीवित अवस्था की तस्वीर

डॉक्टर्स ने की फिर जीवित होने की पुष्टि

मृतक के परिचित व कर्मचारी नेता हरीश बोयत ने बताया, ” अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी कुछ ही देर बाद घरवालों को मृतक मलखान के शरीर में हलचल दिखाई दी, जिसे देखकर घर के लोग भी चौंक गए. उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि इस तरह कोई बॉडी को नहलाने के दौरान जीवित हो सकता है. इसके बाद परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने फिर से जांच के बाद उन्हें जीवित बताया. यह घर के लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था.”

दो बार मृत्यु के संदेश ने लोगों को चौंकाया

माखनलाल उर्फ मलखान दादा की जीवित होते ही तुरंत सोशल मीडिया पर फिर से मैसेज चलाया गया जिसमें लिखा गया कि भगवान महाकाल की कृपा से मलखान अभी जीवित हैं. लेकिन दूसरे ही दिन फिर खबर आई कि मलखान दादा की फिर से मृत्यु हो गई है. इसके बाद फिर से सभी को अंतिम संस्कार में शामिल होने की सूचना दी गई है. शहर में इस घटना की खासी चर्चा है कि किया व्यक्ति कि दो बार मृत्यु हो सकती है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments