( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर के आरएसएस कार्यालय सुदर्शन पर हाई लेवल बैठक हुई है। सूत्रों के मुताबिक भागीरथपुरा घटनाक्रम पर हुई ये बैठक करीब ढाई घंटे तक चली है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को तलब किया गया था। महापौर भार्गव को उनका शासकीय वाहन वहां छोड़कर रवाना हो गया था। जबकि कार्यालय में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा की भी मौजूदगी की जानकारी है।

महापौर और कलेक्टर बिना मीडिया से बात किए हुए रवाना हुए
जानकारी के मुताबिक संघ के कई पदाधिकारियों ने भागीरथपुरा मुद्दा पर चर्चा की है।वहीं महापौर और कलेक्टर बिना मीडिया से बात किए हुए रवाना हो गए। करीब ढाई घंटे कलेक्टर शिवम वर्मा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव संघ कार्यालय में मौजूद रहे।


