सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, डिण्डौरी द्वारा RAMP योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म रिजॉर्ट (मिडवे ट्रीट) जोगी टिकरिया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, लघु उद्योग भारती प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष पटेल, जिला उद्योग केंद्र GM श्रीमती राधिका खुसरो एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष श्री संजय जैन के द्वारा नर्मदा माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उद्बोधन में कलेक्टर ने डिंडोरी में उद्योगों की संभावनाओं पर खुलकर बात की एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया, साथ ही शासन की योजनाओं से छोटे-छोटे उद्यमियों को लाभान्वित करने हेतु सभी शासकीय विभागों से सहयोग करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बैठक में कहा की आपके द्वारा जिले में 15-20 उद्योग स्थापित किये जाए जिससे जिले के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष पटेल ने लघु उद्योग भारती की संयोजक इकाई की घोषणा की जिसमें श्री रवि राज बिलैया को संयोजक पद का दायित्व मिला एवं श्री रोहित कांसकार को सहसंयोजक पद का दायित्व दिया गया। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN) द्वारा किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य एमएसएमई इकाइयों को समग्र रूप से सुदृढ़ बनाना और उनकी तकनीकी क्षमता में वृद्धि करना है। उक्त
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने उद्यमियों को ZED, LEAN, IPR और TREDS जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया कि इन योजनाओं के माध्यम से उत्पादन लागत में कमी, गुणवत्ता सुधार और उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित किया जा सकता है। साथ ही, एमएसएमई सेक्टर की इकाइयों को आधुनिक प्रबंधन प्रणालियों, उत्पादकता-उन्नयन, मानकीकरण और प्रक्रिया सुधार के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे बाजार की प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती जबलपुर से श्री मनीष पटेल व श्री बी. के. नीमा, RAMP भोपाल से श्री अभिषेक तिवारी एवं ZED भोपाल से श्री हर्षित जोशी ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती राधिका कुशरो, प्रबंधक श्री संजय कुमार सुमन, जिला परियोजना प्रबंधक (NULM) श्रीमती श्वेता तिवारी, श्रम अधिकारी श्री नीरज तेकाम, आईटीआई प्रतिनिधि श्री मुकेश भांडे एवं जिले के समस्त उद्योगपति व डीआईसी परिवार उपस्थित रहा।
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी



