बेटे को छोड़ने ससुराल गए दामाद पर किया हमला
इंदौर 24 दिसंबर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में युवक पर ससुर और साडू भाई ने जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अनिल पिता गणपति लाल निवासी संजय गांधी नगर की रिपोर्ट पर ससुर अर्जुन सोलंकी और साडू भाई मोहन चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिल ने बताया कि मैं अपने 6 साल के बेटे नमन को छोड़ने ससुराल गया था जहां सास सज्जन बाई और पत्नी सपना ने गालियां देते हुए कहा कि तुम मुझे यहां क्यों लेकर आए हो इसे यहां से लेकर जाओ। मैंने गाली देने से मना किया तभी ससुर अर्जुन और साडू भाई मोहन आए और मारपीट की और उसके सिर पर सरिया मार दिया तभी मेरे जीजा मधु सिसोदिया आ गए और बीच बचाव किया। दोनों जाते-जाते धमकी दे गए कि आज तो तू बच गया अगली बार यहां आया तो जान से मार देंगे। राजेंद्र नगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी प्रकार फरियादी मुकेश पिता गेंदालाल परमार निवासी बनेडिया देपालपुर ने पुलिस को बताया कि घरेलू बात को लेकर चचेरे भाई जगदीश ने चाकू मार दिया और धमकी देकर भाग गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
युवक पर ससुर और साडू भाई ने जानलेवा हमला किया
RELATED ARTICLES