लोन वसूली के लिए पहुंचे फायनेंस कर्मचारियों ने की मारपीट
इंदौर। एरोड्रम इलाके में लोन वसूली के लिए फरियादी के घर पर पहुंचे फायनेंस कर्मचारियों ने मारपीट की धमकी देकर चले गए।
पुलिस के मुताबिक घटना फरियादी मनोज पिता हेमंत केलदे निवासी लैक पैलेस कॉलोनी के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी विजेंद्र सिंह जना फायनेंस बैंक शाखा कॉलानी नगर, विष्णु सोलंकी- शक्ति बैंक शाखा 60 फीट रोड़ और देवेंद्र सिंह आईडीएफसी बैंक शाखा राजेंद्र नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी कविता के नाम से समूह लोन लिया गया था। इनकी दो-दो किश्त बाकी रह गई थी। उसी की वसूली के लिए आरोपी कर्मचारी शाम के समय आए थे। मैंने कहा कि अभी मेरे पास रुपए नहीं है । इस पर विवाद किया और मारपीट कर जान से खत्म करने की धमकी दी।