संवादाता विजय बंजारे
पति ही निकला पत्नी का कातिल, आपसी पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को खेत में पत्थर से सिर में मारकर की हत्या फिर शव को बोरे में भरकर स्वयं की मोटर साईकिल मे पीछे रस्सी से बांधकर 03 किमी दूर पत्नी के शव को मक्के के कडवे के ढेर में जलाया:-
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 07.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पांढरी में रोड के किनारे खेत में एक अज्ञात शव जली हुई अवस्था में पडा हुआ है। सूचना तस्दीक हेतु ग्राम पांढरी चौकी पटटन पहुंचे, जहां रोड के किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में जली हुई अवस्था में एक अज्ञात मृतिका का शव जिसके वाये पैर में पायल पहली हुई दिखी। खेत मालिक नंदलाल इवनाते की सूचना पर मौके पर देहाती मर्ग नालसी कायम किया गया एवं अज्ञात मृतिका की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से उसके शव को नंदलाल इवनाते के खेत में रखे मक्के के कडवे के ढेर में रख कर आग लगाना प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होना पाया जाने से मौके पर देहाती अपराध नालसी धारा 103;(1), 238 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्व पंजीबद्व किया गया। घटना स्थल को सुरक्षित किया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को एवं एफएसएल टीम को सूचित किया गया। अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी के संबंध में आसपास गांव से गुमशुदा के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे पति प्रहलाद धुर्वे उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमरी दो दिन से लापता है। जिसकी तलाश मृतिका के मायके पक्ष द्वारा की जा रही है। मायके पक्ष द्वारा मौके पर आकर मृतिका के शव को देखा गया मृतिका के बाये पैर में पहनी हुई पायल एवं मृतिका के हुलिया व अधजले कपडों से मृतिका की पहचान रेखा धुर्वे के रूप में की और बताया कि दिनांक 05.01.2025 को शाम करीबन 04.00 बजे रेखा धुर्वे से उसकी बहन की बात हुई थी रेखा बता रही थी कि देवपूजा पर जाने की बात पर से उसका पति उसको गाली गलौच कर रहा है और खेत में आने का बोल रहा है। उसके बाद से रेखा धुर्वे को फोन करने पर उसका मोबाईल पर फोन नही लग रहा है। प्रहलाद धुर्वे से उनके द्वारा पूछने पर कि रेखा कहा है तो उसने बताया कि घर में ही है। मृतिका के मायके पक्ष द्वारा उसके ससुराल में जाकर भी देखा गया परन्तु मृतिका रेखा धुर्वे उसके ससुराल में नही मिली।
घटना स्थल का निरीक्षण:- घटना स्थल का निरीक्षण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय एवं एफएसएल टीम द्वारा की गयी है। घटनास्थल पर अधजला शव, कपड़ों के अवशेष, और अन्य सबूत मिले।
आरोपी की पहचान एवं कबूलनामा:-
मृतिका रेखा धुर्वे के पति प्रहलाद धुर्वे पिता रतिराम धुर्वे उम्र 30 साल निवासी ग्राम उमरी की तलाष उसके घर ग्राम उमरी जाकर की गयी जो उपस्थित नही मिला एवं प्रहलाद धुर्वे द्वारा अपना मोबाईल फोन भी बंद कर लिया गया। जिसके संबंध में ग्राम उमरी में जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि प्रहलाद धुर्वे घटना दिनांक से फरार है । जिसे पुलिस टीम द्वारा अपनी हिकमत अमली से शेघाट अमरावती से पकडकर प्रहलाद धुर्वे को अभिरक्षा में लाकर मृतिका के पति प्रहलाद धुर्वे से पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसने 08 वर्ष पूर्व मृतिका रेखा धुर्वे से प्रेमविवाह किया था। मृतिका रेखा धुर्वे शादी के करीबन एक माह तक ही मेरे साथ में रही फिर वह पिछले सात वर्ष से उसके मायके में ही रह रही थी अभी एक माह पूर्व उसकी पत्नी रेखा धुर्वे ग्राम उमरी रहने आयी थी फिर दोनो पति-पत्नी के बीच आपसी पारिवारिक विवाद होना शुरू हो गया। दिनांक 05.01.2024 को प्रहलाद धुर्वे रात में खेत पानी ओलने गया था जहां पत्नी भी खेत पहुंच गयी थी फिर रात में देव पूजा पर जाने की बात को लेकर दोनो पति-पत्नी के बीच खेत में ही विवाद हुआ, जिससे आरोपी पति प्रहलाद धुर्वे द्वारा स्वयं के खेत मे ही कुआं के बगल में पडे एक पत्थर को उठाकर मृतिका के सिर में मारा गया जिससे मृतिका की मौके पर ही मृत्यू हो गयी फिर खेत मे ही रखी कथडी से मृतिका के शव को लपेटकर व बोरे में भरकर आरोपी प्रहलाद धुर्वे द्वारा स्वयं की मोटर साईकिल में पीछे रस्सी से बांधकर मुख्य घटना स्थल से करीबन 03 किमी दूर जहां उसे रोड के किनारे मक्के के कडवे का ढेर दिखाई दिया वहा शव को ले जाकर माचिस से आग लगाकर शव को बोरे सहित जला दिया गया।
जप्ती कार्यवाही:-
आरोपी प्रहलाद धुर्वे की निषादेही में घटना में प्रयुक्त मो0सा0, मृतिका के सिर में मारा हुआ खून से सना हुआ पत्थर, मृतिका का मोबाईल, घटना स्थल से खूनालूदा मिटटी, शव को बांधकर लाने में उपयोग की गयी रस्सी व आरोपी के वक्त घटना पहने हुए कपडे जिसमें खून लगा हुआ है। जप्त की गयी है। जिसे फोरेंसिक जांच हेतु भेजा जा रहा है।
विशेष निर्देश:-
- पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही
सुनिश्चित की जाएगी। - पुलिस की टीम मामले की विस्तृत जांच में लगी हुई है ताकि त्वरित और
सटीक न्याय सुनिश्चित हो सके।