शहीद पवन का पार्थिव शरीर पहुंचा, कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, बेटे और भाई ने मिलकर दी मुखाग्नि
विशाल सैनी ब्यूरो चीफ कानपुर
कानपुर-उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में शहीद हुए कानपुर के पवन यादव (35) का पार्थिव शरीर मंगलवार को सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव शिवराजपुर पहुंचा इस दौरान सेना के वाहन के साथ तिरंगा लेकर पवन यादव अमर रहे के नारे लगाते हुए लोग चलते रहे शहीद की अंतिम यात्रा देखने लोग काफी संख्या में पहले से ही गांव में मौजूद रहे शहीद हुए पवन यादव के भाई पारस और पुत्र तेजस यादव ने मिलकर शहीद को मुखाग्नि दी अंतिम संस्कार के दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा विधायक राहुल बच्चा और एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार भी पहुंचे इस दौरान पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी बच्चों ने भी अपने पापा को अंतिम विदाई दी और सैल्यूट किया शहीद जवान के पिता सतेंद्र यादव, मां गोमती, नीलेंद्र यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शहीद पवन को श्रद्धांजलि अर्पित की शासन की तरफ से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया गया कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शासन का चेक लेकर पहुंचे उन्होंने परिवार को शासन की तरफ से आया चेक सौंपा।