हॉस्टल अधीक्षकों का “बाल संरक्षण एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यशाला हुई संपन्न
डिंडौरी : 06 फरवरी, 2025
आज गुरूवार को सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत जनजाति कार्य विभाग और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से जिला डिंडोरी कार्यालय में “बाल संरक्षण “ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रत्ती सिंह सिंन्द्राम, सहायक संचालक श्री पुरषोत्तम राजपूत के द्वारा किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधीक्षकों को बाल संरक्षण अंतर्गत जेजे एक्ट और पॉक्सो के बारे में बताया गया। साथ ही सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत डिज़ाइन किया गया। करिकुलम में गतिविधि सत्र के माध्यम से विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को ’’गुड टच – बेड टच’’ और जे जे एक्ट – पॉकसो एक्ट के बारे में बताया जा रहा हैं। कार्यशाला में प्राप्त अधीक्षक अपने अपने हॉस्टल में बच्चों के साथ सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत छात्रावासों में “ सक्षम सुझाव / प्रश्न पेटी “ बनाएँगे और प्रति सप्ताह “सक्षम हेल्प मंच “ के नाम से गतिविधि अंतर्गत उस पेटी को छात्रों के समक्ष खोलेंगे और उसमे आये हुए प्रश्नों का जवाब देंगे। इसके साथ ही सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत हॉस्टल में स्टडी कार्नर और बीएमएस(व्यवहार प्रबंधन तंत्र प्रणाली चार्ट ) का स्थापन करेंगे। कार्यशाला में डिंडोरी जिले के समस्त विकास खंड के हॉस्टल अधीक्षक शामिल रहें। सक्षम कार्यक्रम से जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री महाराणा श्री प्रताप सिंह परमार और विकासखंड प्रबंधक श्री नीरज तिवारी, श्री उमेश कुमार, श्री प्रवीण उपाध्याय , श्री अनुराग दुवे जी और भागीरथ द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हॉस्टल अधीक्षकों का “बाल संरक्षण एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यशाला हुई संपन्न
RELATED ARTICLES