संवाददाता विजय गिरवाल
पीथमपुर क्षेत्र के सागौरकुटी स्थित कालीबिल्लौद में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति कालीबिल्लौद द्वारा भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की झांकी व डीजे के साथ चल समारोह निकला गया चल समारोह कालीबिल्लौद की लाइफ सिटी कॉलोनी से प्रारंभ हो कर काली बिल्लौद के मुख्य मार्ग से होते हुए शासकीय हाई स्कूल कालीबिल्लौद में समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ हेमंत कुमार हीरोले जी, महेश जी गौड, गोपाल सिंह ठाकुर, मनोज परमार, देवी लाल जाटव, बंटी परमार, सुरेश गुर्जर, निरंजन मालवीय, शिव चौहान, धर्मेंद्र परमार, भूरालाल चौहान, डॉ अनिल जाठी, सोहन सोलंकी ,महेश परमार, जीवन परमार, रवि परमार, मकुंद परमार, मिथुन बरोड़, रूपेश , राजु मेहरा , जितेंद्र परोतिया , रोहित पांचाल आदि मौजूद रहे ।।