राम प्रसाद
डीएम साहिबा एक नजर ग्राम पंचायत लालपुर मे हुए फर्जी विकास कार्यों पर भी डालिए
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मंसूबे पर पानी फेर रहे ग्राम पंचायत लालपुर प्रधानिन पुत्र राहुल यादव व रोजगार सेवक
निघासन ब्लॉक की ग्राम पंचायत लालपुर अमृत सरोवर तालाब पर चबूतरा निर्माण कार्य का लाखों रुपए डकार गए ग्राम प्रधानिन पुत्र राहुल यादव व ग्राम पंचायत सचिव। 20 मार्च 2023 को निकाली गई 1,47,059 धनराशि।ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से अमृत सरोवर तालाब पर नहीं हुआ कोई कार्य।फिर भी सम्बंधित अधिकारियों की मिलीभगत से अमृत सरोवर तालाब के विकास कार्य के नाम पर निकाल ली लाखों की रकम।
आंगनवाड़ी केंद्रों के मरम्मत कार्यों व नाली निर्माण कार्यों के नाम पर भी हुआ फर्जीवाडा फर्जी तरीके से निकाली लाखों की धनराशि। विकास के नाम पर अपनी तिजोरियां भर रहे प्रधान। जल्द ही कई बड़े घोटाले होंगे आपके सामने।