लोकेश शर्मा
मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने बागेश्वर धाम आएंगे। मंदिर में दर्शन करने बाद पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान बागेश्वर धाम से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ड्यूटी में तैनात को हार्ट अटैक आ गया। जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कॉन्स्टेबल को आया हार्ट अटैक
बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी निरपत सिंह को अचानक चक्कर आ गया। जिससे वह बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक निरपत सिंह को हार्ट अटैक आया है।
पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और पं. धीरेंद्र शास्त्री ने हैलिपेड पर उनका स्वागत किया।