शीरा भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,चपेट में आकर चौकीदार घायल
संवाददाता राम प्रसाद निषाद की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी।सोमवार सुबह ढखेरवा सिसैया हाईवे पर शीरा भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को सी एच सी धौरहरा में भर्ती कराय।ा जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार ढखेरवा सिसैया हाईवे के किनारे स्थित महादेव क्रेशर से टैंकर नंबर NLO1AJ –4172 शीरा लोड कर तुलवाई कराने धौरहरा धर्मकांटा आया था वापसी करते समय क्रेशर पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर सोमवार को करीब 11 बजे सडक किनारे पलट गया । मौके पर मौजूद चौकीदार अखिलेश चपेट में आ गया। और जख्मी हो गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कफारा चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह व फायर ब्रिगेड ने घायल को सी एच सी धौरहरा में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। टैंकर पलटने से उसमें भरा शीरा सडक से लेकर खेतों तक बिखर गया।