संवाददाता प्रफुल्ल तंवर
सीएम करवाएं पानी की जांच, मिलेंगे गंभीर बीमारियों के कीटाणु
पीथमपुर में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी प्रभारी हरीश चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों नेता मोहनखेड़ा जाते समय पीथमपुर में रुके थे। मीडिया से बातचीत में पटवारी ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि भाजपा न्यायालय की आड़ में भोपाल गैस त्रासदी का कचरा पीथमपुर में जलाना चाहती है। पटवारी ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि वे कंपनी के आसपास के इलाकों में पानी की सैंपलिंग करवाएं। उन्होंने दावा किया कि जांच में गंभीर बीमारियों के कीटाणु मिलेंगे।
पटवारी बोले- बीजेपी यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा दे रही है पटवारी ने कहा कि पीथमपुर और इंदौर के लोगों ने भाजपा को वोट दिया, लेकिन भाजपा उन्हें यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा दे रही है। इस दौरान पूर्व विधायक बाल मुकुंद गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंशी वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष परमेश्वर रघुवंशी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।