पर्यटन नगरी मांडू में इतिहास और संस्कृति का हुआ अदभुत मिलन
ढोल मांदल पर विदेशी पर्यटक भी भगोरिया मेले में जमकर झूमते हुए नजर आए
राहुल सेन मांडव
विश्व पर्यटक स्थल मांडू में चतुर्भुज श्री राम मंदिर, और अशर्फी महल परिसर में आयोजित भगोरिया मेले में 30 से अधिक ढोल मांदल नृत्य दल हुए शामिल
पर्यटन नगरी मांडू में इतिहास और संस्कृति का अदभुत मिलन देखने को मिला यहां खामोश पड़ी इमारतो को भी ढोल मांदल की थाप ने जीवंत कर दिया था।चतुर्भुज श्री राम मंदिर,अशर्फी महल परिसर में आयोजित भगोरिया मेले में 30 से अधिक ढोल मांदल नृत्य दल हुए शामिल।विदेशी पर्यटक भी भगोरिया मेले में जमकर झूमते हुए नजर आए। विभिन्न मंचों से नृत्य दलों का सम्मानित किया गया।

ब्राजील के सैलानियों ने भी भगोरिया में जम कर नृत्य किया
पर्यटन नगरी मांडू में शनिवार को अशर्फी महल चौक में भगोरिया हाट लगा। यहां विदेशी सैलानियों पर आदिवासी संस्कृति का ऐसा रंग चढ़ा कि वह खुद को रोक ना सके और मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर उन्होंने जमकर नृत्य किया। यहां उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने देश के लोगों को यहां की आदिवासी संस्कृति के फोटो भेजे वहीं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पूरे परिदृश्य को दिखाया।
मांडू नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर पूर्व विधायक पंचीलाल मेडा ने मादल बजाई

भाजपा के मंच से विधायक कालू सिंह ठाकुर, कांग्रेस के मंच से पूर्व विधायक पांची लाल मेड़ा नगर परिषद के मंच से अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गवार, और जनजाति मंच से कार्यकर्ताओं द्वारा सभी नृत्य दलों का स्वागत कर सम्मानित किया गया। इधर नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड मांडू थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ नालछा थाना प्रभारी राहुल चौहान आदि पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे।