होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल लगाकर लोगों को दी बधाई,
गोह (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय के रफीगंज रोड स्थित एक मैरेज हॉल में बुधवार को प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।यह कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष सिकेंदर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी शर्मा ने अपने बड़ही समाज के लोगों को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी सौहार्द एवं भाइचारे का पर्व है। इसमें सभी मतभेद को दूर कर एक भाईचारे का संदेश स्थापित करें। किसी भी कार्य में समाज के लोगों को एकजुट होना जरूरी है। समाज के विकास के लिए एकता ही बल प्रदान करता है। इस लिए सभी लोग अपने घर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पारंपरिक होली गीत प्रस्तुत कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए लोग अपने में हर्ष जाहिर किया है। इस मौके पर विजय शर्मा, त्रिलोकी नाथ मिस्त्री, राजेश शर्मा, अनिल मिस्त्री, श्रीकांत शर्मा, राजू कुमार, अरुण कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, हजारी शर्मा, संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।