घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में होली से एक दिन पहले एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक टीचर की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब पत्नी पति को जगाने के लिए पहुंची तो पति की लाश देख उसकी चीख निकल पड़ी। टीचर को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी है।

दिलदहला देने वाली घटना पन्ना जिले के शाहनगर पुलिस थाने के तिंदुनी गांव की है जहां रहने वाले टीचर रामनरेश पटेल की लाश उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली है। रामनरेश ने हाल ही में अपने पुराने मकान के सामने नया घर बनवाया था। शिक्षक नये घर में ही रात को सोते थे। रोजाना की तरह बुधवार रात भी खाना खाने के बाद नये मकान में साने चले गए थे जबकि पत्नी व बेटियां पुराने घर में सो रहे थे। सुबह जब पत्नी पति को जगाने के लिए पहुंची तो पति की खून से लथपथ लाश देखकर उसकी चीख निकल गई।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे इसके बाद सूचना शाहनगर पुलिस को दी गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। एफएसएल और डॉग स्क्वायड से भी जांच कराई गई है। मृतक रामनरेश पटेल गांव शाहपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के रुप में पदस्थ थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा भोपाल में रहता है जिसे घटन की सूचना दे दी गई है। रामनरेश की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं।