उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 20 स्कूली बच्चे सवार थे, जिसके चलते घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लूम पब्लिक स्कूल की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बस में 20 छात्र सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।
सुबह का वक्त, जोरदार टक्कर
यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सीधे जाकर एक पेड़ से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोग और पुलिस ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। कुछ को मामूली खरोंचें जरूर लगी हैं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
दूसरी बस से स्कूल भेजे गए बच्चे
सावधानी बरतते हुए सभी छात्रों को तुरंत दूसरी बस में बैठाकर स्कूल भेजा गया। वहीं, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को हादसे की सूचना दे दी है ताकि किसी तरह की घबराहट ना हो।
सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित, फिर बहाल
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को जल्दी नियंत्रण में लेते हुए रास्ता साफ कराया। बस को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।
तेज रफ्तार बना हादसे की वजह?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। फिलहाल बस चालक से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।