Wednesday, January 14, 2026

TOP NEWS

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...

रतलाम : पति-पत्नी वेस्ट...

एनटीवी टाइम न्यूज रतलाम/ रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है।...

सिंगरौली : लोकायुक्त टीम...

एनटीवी टाइम न्यूज सिंगरौली/ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई...
Homeमध्य प्रदेशमहू विधायक ने ऐसा क्यों कहा? जो लोकतंत्र बेचेगा वह अगले जन्म...

महू विधायक ने ऐसा क्यों कहा? जो लोकतंत्र बेचेगा वह अगले जन्म में बनेगा भेड़ बकरी

( संवाददाता प्रकाश सिंह सिसोदिया )

महू विधानसभा के हसलपुर में विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि वोट डालते समय अपना ईमान मत गंवाओ वोट केवल भाजपा को दो.

इंदौर: लोकतंत्र और वोट डालने को लेकर महू विधायक उषा ठाकुर का विवादास्पद बयान सामने आया है. एक कार्यक्रम में लोगों के बीच उषा ठाकुर ने कहा कि “1000 या 500 में वोट बिक जाए तो मनुष्य के लिए डूब मरने वाली बात है. लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं तो कोई देखता है क्या. आप अकेले होते हैं किसी ने कुछ ले दे भी लिया तो उसे ले लो, पर वोट डालते समय अपना ईमान मत गंवाओ वोट केवल भाजपा को दो.”

विधायक उषा ठाकुर का विवादास्पद बयान

महू विधायक उषा ठाकुर का फिर एक विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चर्चाओं में बना हुआ है. उषा ठाकुर महू विधानसभा के हसलपुर में एक आयोजन के दौरान लोगों को संबोधित कर रही थीं.

इसी दौरान उषा ठाकुर कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि “भाजपा ने लाड़ली बहना, किसान सम्मान निधि जैसी योजना से हजारों रुपए खाते में आते हैं. उसके बाद भी हजार पांच सौ रुपए में वोट बिक जाए तो उस मनुष्य के लिए डूब मरने की बात है. लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं कोई देखता है क्या. आप अकेले होते हैं और परमात्मा होते हैं. किसी ने कुछ ले भी लिया हो तो अपना ईमान मत गंवाओ. वोट बस भाजपा को करें जो राष्ट्र धर्म की सेवा कर रही है. जो लोकतंत्र बेचेगा वो अगले जन्म में भेड़,बकरी और ऊंट बनेगा. भगवान से मेरी सीधी बात है.”

महू क्षेत्र में गुटबाजी

राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों के अनुसार उषा ठाकुर जिस ग्लास का उल्लेख कर रही हैं वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले अंतर सिंह दरबार का चुनाव चिन्ह था. अंतर सिंह दरबार पूर्व में कांग्रेस के विधायक थे और बीते कुछ समय पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. अंतर सिंह दरबार के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही महू क्षेत्र में गुटबाजी देखने को मिलती रही है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments