Thursday, July 31, 2025

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : देश के सबसे साफ शहर का फायर सिस्टम बन रहा...

इंदौर : देश के सबसे साफ शहर का फायर सिस्टम बन रहा आधुनिक, इस टेक्नोलॉजी का हुआ प्रदर्शन

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

इंदौर महापौर ने कहा कि “हमारे इंदौर के निरंतर विस्तार तथा हाईराइज़ इमारतों के निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित बनाया जा रहा है.”

Indore Fire Network: इंदौर मेट्रो सिटी के निरंतर विस्तार और हाईराइज इमारतों के तेजी से बढ़ते निर्माण को देखते हुए नगर निगम फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फायर रोबोट और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरणों का प्रेजेंटेशन देखा. प्रेजेंटेशन के दौरान महापौर भार्गव ने कहा, “इंदौर एक प्रगतिशील शहर है, जहां हर दिन नई-नई बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं. ऐसे में शहर की सुरक्षा और विशेष रूप से अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. हम पिछले एक वर्ष से फायर टीम को सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.”

अब AI आधारित कैमरा ऑपरेटेड फायर सिस्टम की जरूरत : महापौर

महापौर ने बताया कि 70 मीटर तक की ऊँचाई पर आग बुझाने में सक्षम विशेष अग्निशमन वाहन के क्रय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ तकनीक भी बदल रही है, और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कैमरा ऑपरेटेड फायर सिस्टम की आवश्यकता है जो तुरंत प्रतिक्रिया दे सके.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी कि इसी श्रेणी में आज उन्होंने मोबाइल और रिमोट कंट्रोल से संचालित रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन का प्रदर्शन देखा, जो विशेष रूप से तंग गलियों और घनी बस्तियों में आग बुझाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकती है.

महापौर ने कहा कि “देश में अब विश्वस्तरीय अग्निशमन उपकरण निर्मित हो रहे हैं. हमने इसी तकनीक का प्रेजेंटेशन पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट के समक्ष भी प्रस्तुत किया था. इंदौर के चारों कोनों में अत्याधुनिक फायर स्टेशन की स्थापना कर हम एक मजबूत फायर नेटवर्क बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments