रामगढ़ में करीब 2 महीने पहले मजिस्ट्रेट के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आश्चर्य की बात ये है कि आरोपी के खिलाफ थाना विजय मंदिर, लक्ष्मणगढ़, एनईबी, सदर अरावली विहार में कुल 17 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।
रामगढ़ में करीब 2 महीने पहले मजिस्ट्रेट के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आश्चर्य की बात ये है कि आरोपी के खिलाफ थाना विजय मंदिर, लक्ष्मणगढ़, एनईबी, सदर अरावली विहार में कुल 17 मुकदमे पहले से ही दर्ज है। इतने मुकदमे दर्ज होने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
मौजूद मकान की रेकी की
इससे पूर्व दो नाबालिग निरुद्ध किए थे। रामगढ़ थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार मुय आरोपी अब्दुल्ला उर्फ असदुद्दीन पुत्र रुजदार उर्फ गोपी मेव निवासी सामोला पुलिस थाना अरावली विहार है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के तरीके के बारे में बताया कि सबसे पहले कस्बे की खेड़ी रोड पर मौजूद मकान की रेकी की गई।
आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया
21 दिसंबर 2024 की रात्रि को तीनों आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लिया। मोटरसाइकिल को गेट के बाहर खड़ा कर एक आरोपी को बाहर निगाह रखने को कहा शेष दो ने घर के अंदर से आभूषण, नकदी आदि की चोरी की। मुख्य आरोपी अब्दुल्ला का आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों में इसके खिलाफ लूट सहित चोरी के मामले दर्ज है।