Thursday, July 31, 2025

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeमध्य प्रदेशANUPPUR : MP 10वीं बोर्ड परीक्षा में चीटिंग! झाड़ियों में टीचर लिख...

ANUPPUR : MP 10वीं बोर्ड परीक्षा में चीटिंग! झाड़ियों में टीचर लिख रहे थे आंसरशीट, बच्चों को करवाई जबरदस्त नकल

ANUPPUR NEWS : अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पोडकी में दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में नकल कराने का मामला सामने आया है. इस गंभीर मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि परीक्षा केंद्राध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अतिथि शिक्षक और अन्य विद्यालय के बाहर झाड़ियों में नकल करवाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही अनूपपुर प्रशासन ने इस पर एक्शन लिया. यह वीडियो अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोडकी का बताया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में इन दिनों स्कूलों में परीक्षाओं का दौर चल रहा है. अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोडकी में 10वीं बोर्ड की हिंदी पेपर की परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्कूल परिसर के बाहर से नकल सामग्री भेजी जा रही थी. स्कूल में अतिथि शिक्षक और अन्य विद्यालय के बाहर झाड़ियों में ले जाकर पेपर हल कर रहे थे.

झाड़ियों में बैठकर बन रही थीं नकल की पर्चियां

वीडियो में दो अतिथि शिक्षक, मोहनलाल चंद्रवंशी और प्रेमलाल दरकेश झाड़ियों में बैठकर किताब से उत्तर लिखते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने जब इन पर शक किया और नजदीक पहुंचे तो पता चला कि ये लोग प्रश्नपत्र के उत्तर तैयार कर रहे थे. इसके बाद ये पर्चियां स्कूल के भृत्य शोभित सिंह गोड़ के जरिए परीक्षा कक्ष में भेजी जा रही थीं, जहां सहायक केंद्राध्यक्ष सुशीला सिंह ने इन पर्चियों को परीक्षार्थियों तक पहुंचा रही थीं.

प्रशासन ने लिया संज्ञान, चार के खिलाफ केस दर्ज

वीडियो वायरल होते ही अनूपपुर प्रशासन हरकत में आ गया और इस मामले में एक्शन लिया. कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गई, जिसने मामले की पुष्टि की. जिला शिक्षा अधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने सहायक केंद्राध्यक्ष सुशीला सिंह, अतिथि शिक्षक मोहनलाल चंद्रवंशी, प्रेमलाल दरकेश और भृत्य शोभित सिंह गोड़ के खिलाफ धारा 316(2), 318(4) बीएनएस और परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3सी/4 के तहत मामला दर्ज किया है.

केंद्राध्यक्ष को हटाया, नए अधिकारी की नियुक्ति

घटना के बाद प्रशासन ने पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटा दिया है और उनकी जगह लामू सिंह टेकाम को नया केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया है.

शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस मामले ने शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन की तत्परता से नकल गिरोह का भंडाफोड़ तो हुआ, लेकिन नकल माफिया अब भी सक्रिय हैं.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments