Explore the website

Looking for something?

Friday, March 14, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeउत्तर प्रदेशBAREILLY : समलैंगिक रिश्ते : सहेली के प्यार में विवाहिता ने की...

BAREILLY : समलैंगिक रिश्ते : सहेली के प्यार में विवाहिता ने की आत्महत्या, चार महिलाओं पर केस दर्ज

समलैंगिक रिश्ते में बंधी एक विवाहिता ने गुरुवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की करीबी दोस्त से संबंधों के चलते उसका पति से विवाद बढ़ता गया था। जब पति ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो महिला ने “तुम दूसरी शादी कर लो, मैं उसी के साथ रहूंगी” कहकर उसे समझाने से इनकार कर दिया।

समलैंगिक रिश्ते में बंधी एक विवाहिता ने गुरुवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की करीबी दोस्त से संबंधों के चलते उसका पति से विवाद बढ़ता गया था। जब पति ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो महिला ने “तुम दूसरी शादी कर लो, मैं उसी के साथ रहूंगी” कहकर उसे समझाने से इनकार कर दिया।

गुरुवार शाम जब पति खेत पर गया हुआ था, तब महिला ने घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद पति ने पत्नी की महिला मित्र और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

पति ने कहा – पत्नी अपनी सहेली के प्यार में पूरी तरह डूबी थी

मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का है। गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह की शादी 2016 में स्वाति से हुई थी। दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है। राजकुमार किसान हैं, जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिलाई का काम करती थी।

करीब डेढ़ साल पहले गांव की एक युवती उनकी दुकान पर सिलाई सीखने आई थी। धीरे-धीरे स्वाति और उस युवती के बीच गहरी दोस्ती हो गई, जो प्रेम संबंध में बदल गई।राजकुमार के अनुसार, स्वाति दिनभर अपनी सहेली के साथ ही रहती थी। वे साथ काम करतीं, घूमतीं और सोशल मीडिया के लिए वीडियो भी बनातीं। बेटी अपनी मां की दोस्त को ‘बुआ’ कहकर बुलाने लगी थी।

“मैंने सोचा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छी दोस्त हैं। लेकिन स्वाति उस युवती के प्यार में इस हद तक पागल हो गई थी कि उसने घर और बेटी तक की जिम्मेदारी छोड़ दी थी।”

पति ने किया समझाने का प्रयास, लेकिन मिला उल्टा जवाब

जब राजकुमार को अपनी पत्नी के बदले हुए व्यवहार का अहसास हुआ, तो उन्होंने स्वाति को समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने साफ कह दिया

“तुम दूसरी शादी कर लो, मैं अपनी गर्लफ्रेंड के बिना नहीं रह सकती। मैं इसी घर में रहूंगी, लेकिन बच्ची की जिम्मेदारी नहीं संभालूंगी।”पति ने जब युवती के परिवार से शिकायत की, तो परिवार ने उल्टा राजकुमार को गालियां दीं और धमकाया। आसपास के लोगों ने भी दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्वाति आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।

तीन महीने पहले जब परिवार ने उसे घर से अलग रखने की कोशिश की, तो स्वाति छत से कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के बाद जब वह वापस गांव पहुंची, तो उसने अपनी सहेली के साथ मंदिर में शादी कर ली।

गुरुवार को उठाया आत्मघाती कदम

गुरुवार को जब राजकुमार खेत में काम करने गया था, तो घर पर सिर्फ स्वाति और बेटी थी। जब वह लौटा तो बेटी बाहर के कमरे में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन स्वाति सिलाई वाले कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

पति ने बताया कि उनकी बेटी भी अपनी मां को समझाने की कोशिश करती थी। वह कहती थी –“मम्मी, बुआ के पास मत जाओ, पापा और मेरे साथ रहो। हम घूमने चलेंगे।”लेकिन स्वाति ने बेटी की बात भी नहीं सुनी और गुस्से में आकर उसे भी मारने लगी।

पति ने पत्नी की सहेली और उसके परिवार पर लगाया गंभीर आरोप

राजकुमार का कहना है कि उसकी पत्नी को उसकी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार ने उकसाया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।

पत्नी की आत्महत्या के बाद राजकुमार ने चार महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीओ बोले – चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

शीशगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की आत्महत्या के मामले में पति की तहरीर पर चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

सीओ अरुण कुमार ने कहा

“महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version