जिले के बाड़ी इलाके में तीन दिन पूर्व आधा दर्जन बदमाशों एक युवक के साथ खेत में मारपीट करने के वायरल हुए वीडियो मामले चौकान्ने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मारपीट के बाद युवक डीएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया। डीएसटी टीम युवक को धौलपुर सदर पुलिस थाने ले गई। आरोप है कि सदर थाना पुलिस ने पीडि़त युवक से अवैध कट्टे बरामद होना बताते हुए गिरफ्तार कर लिया।
रेंज आईजी ने सदर थाना प्रभारी और डीएसटी टीम को भेजा लाइन– युवक के साथ मारपीट के वीडिया वायरल का मामलाधौलपुर. जिले के बाड़ी इलाके में तीन दिन पूर्व आधा दर्जन बदमाशों एक युवक के साथ खेत में मारपीट करने के वायरल हुए वीडियो मामले चौकान्ने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मारपीट के बाद युवक डीएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया। डीएसटी टीम युवक को धौलपुर सदर पुलिस थाने ले गई। आरोप है कि सदर थाना पुलिस ने पीडि़त युवक से अवैध कट्टे बरामद होना बताते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटनाक्रम की शिकायत होने पर भरतपुर रेंज आईजी ने प्रकरण की जांच करवाई। ्रप्रारम्भिक जांच में दोषी मनाते हुए सदर थाना प्रभारी भीम सिंह, कांस्टेबल बनवारीलाल और डीएसटी टीम को अग्रिम आदेशों तक लाइन हाजिर किया गया है। प्रकरण में पीडि़त युवक ने बाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर, पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार युवक कल्ला कुशवाह निवासी नगला बीधोरा बाबू का पुरा बाड़ी गत 13 फरवरी को सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर अपने दोस्त कृष्णा के साथ बाजार में चौकी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान गाड़ी से कुछ लोगों ने उसे हथियार दिखाकर बैठा लिया और गांव अतिराज का पुरा ले गए। यहां पर आरोपितों ने खेत में ले जाकर उसके साथ डंडे और लात घूंसों से मारपीट की। इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोप है कि बदमाशों ने डीएसटी टीम को बुलाकर युवक को सौंप दिया। डीएसटी टीम उसे जांच के नाम पर सदर थाने ले आई। आरोप है कि सदर थाना पुलिस ने युवक कल्ला कुशवाह से अवैध देशी कट्टा बरामद बताते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि सदर थाने में उसे 14 और 15फरवरी को रखा गया। बाद में हथियार के बाद मुकदमे में बंद कर दिया। बाद में वह जमानत पर बाहर आया। इस बीच उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हडक़ंप मच गया। जिस पर उसने बाड़ी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। उधर, मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने पर रेंज आईजी ने जांच के आदेश दिए।आईजी राहुल प्रकाश ने प्रारम्भिक जांच में सदर थाना प्रभारी भीम सिंह, कांस्टेबल बनवारीलाल और डीएसटी टीम को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच रेंज कार्यालय भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता कर रहे हैं।
उक्त प्रकरण में प्रारंम्भिक जांच के बाद सदर थाना प्रभारी, कांस्टेबल व डीएसटी को टीम को अग्रिम आदेशों तक लाइन भेजा है।– राहुल प्रकाश, आईजी, भरतपुर रेंज