Wednesday, October 29, 2025

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
HomeबिहारBihar Politics: ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, पूर्व...

Bihar Politics: ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, पूर्व सीएम के आवास के बाहर लालू के सपोर्ट में लगे पोस्टर

  • Bihar Politics: पटना में लालू प्रसाद यादव के सपोर्ट में पोस्टर लगे है। इन पोस्टरों में लिखा है- ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।

Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से बुधवार को ईडी ने पूछताछ की। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थी। इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने राजद नेताओं से जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ की। राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव के सपोर्ट में अब पोस्टर लगे है।

आवास के बाहर लगे पोस्टर

राजधानी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर सपोर्ट में पोस्टर लगे है। इस पोस्टर में लिखा है- ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव का फोटो है और इसमें ईडी और सीबीआई को भी दिखाया गया है। यह पोस्टर पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली और राजद नेता निशांत मंडल ने लगवाए है।

तेजस्वी ने एक्स पर किया पोस्ट

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है।

सियासत हुई तेज

पटना में लालू प्रसाद यादव के समर्थन में लगे पोस्टरों पर सियासत शुरू हो गई है। राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव बीजेपी का डटकर मुकाबला करेंगे। इसके अलावा जितनी भी एजेंसियां है उनका भी मुकाबला करेंगे। लालू ने पहले महाकुंभ को लेकर बयान दिया था, इस पर बवाल मच गया

‘हथकंडा आजमा रही बीजेपी’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी हथकंडा आजमा रही है। जिस प्रकार का बीजेपी का चरित्र है आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उसका जवाब देगी।

लालू से चार घंटे हुई पूछताछ

बता दें कि बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी ने चार घंटे पूछताछ की। लालू प्रसाद यादव सुबह 10.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से लालू अपने आवास लौट गए थे।

जितना परेशान किया जाएगा हम मजबूत होंगे’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि जितना अधिक हमें परेशान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होंगे। बेशक, मामला राजनीति से प्रेरित है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मुझे इसमें नहीं घसीटा जाता। मैंने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद भविष्यवाणी की थी कि अब एजेंसियां बिहार की ओर अपना रुख करेंगी।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments