CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, 2026 से साल में दो बार होगी परीक्षा।
दीपक तिवारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपनी परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी, जिससे छात्रों को अतिरिक्त मौका मिलेगा। यदि कोई छात्र किसी कारणवश पहली परीक्षा नहीं दे पाता या अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता, तो वह दूसरी परीक्षा में शामिल होकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकता है। इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा के दबाव को कम करना और छात्रों को अधिक लचीलेपन की सुविधा देना है। जल्द ही इसका ड्राफ्ट जारी किया जाएगा, और जनता से इस पर सुझाव मांगे जाएंगे। इस नई प्रणाली से छात्रों को अपनी शिक्षा यात्रा को अधिक संतुलित और तनावमुक्त बनाने का अवसर मिलेगा.