लोकेश शर्मा
इंदौर। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में 242 रन का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार विराट कोहली रहे।
राजवाड़ा पर लगा जमावड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने पर इंदौर में जमकर पटाखे फूटे। राजवाड़ा पर इतनी आतिशबाजी हुई की दिवाली की याद ताजा हो गई।
राजवाड़ा पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी
राजवाड़ा में भारत-पाक मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। टीम इंडिया की जीत के साथ ही वहां जश्न शुरू हो गया। हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी ढोल बजाकर नाचते नजर आए। यहां लोगों ने आतिशबाजी भी की। लोगों को एक-दूसरे को बधाई दी।