Explore the website

Looking for something?

Thursday, January 15, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...

रतलाम : पति-पत्नी वेस्ट...

एनटीवी टाइम न्यूज रतलाम/ रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है।...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : इंदौर में बिना बाल वालों की जुटी ऐसी भीड़ कि...

INDORE : इंदौर में बिना बाल वालों की जुटी ऐसी भीड़ कि लगा ट्रैफिक जाम, तेल के बजाए सबको चूना लगाकर भागा सलमान!

इंदौर(लोकेश शर्मा ) : इंदौर में एक अनोखा मेला देखने को मिला, जहां बालों की समस्या से जूझ रहे कई लोग सुबह 6 बजे से ही एक तेल लगाने के लिए लाइन में लगे हुए थे. यह तेल एक व्यक्ति द्वारा इजाद किया गया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह तेल बालों को दोबारा उगा सकता है. बाद में तेल पाने के लिए सड़क में ट्रैफिक जाम लग गया, सभी से एक तेल की शीशी के बदले छह सौ रुपये वसूले गए. जब मामला बिगड़ा तो दिल्ली से आए वैद्य सलमान सबको चूना लगाकर भाग गया.

उस तेल के लगाने से सिर पर बाल उग आएंगे. दिल्ली से सलमान भाई आए हैं. सलमान ने इंदौर के डाकाचाईया में मजमा जुटाया. पहले तो प्रचार कराया गया कि फ्री में तेल लगाया जाएगा. लेकिन जो भी तेल लगवाने आया. उससे 6 सौ रुपए से 1200 रुपए तक वसूल लिए गए. और एक छोटी बोलत उनके हाथों में थमा दी गई.

सड़क पर लगा जाम, पुलिस को आना पड़ा

बाल उगवाने के लिए इस इलाके में इतनी भीड़ जुटी कि सड़क जाम हो गया. घंटों तक लोग ट्रैफिक खुलने का इंतजार करते रहे. हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो सलमान फरार हो गया. हालांकि लोगों ने वहां पर सलमान के भाई को पकड़ लिया. और उसके एक सहयोगी को. लोगों से घिरा देख सलमान के सहयोगी की बोलती बंद हो गई. कहने लगा कि वो तो बस अपने मालिक का कहना मानता है. उसका इस तेल से कोई लेना देना नहीं. वैसे डैनी नाम बता ने वाले जा असली नाम रईस अहमद है हालांकि सलमान के भाई ने कोई बात नहीं की हर बार टालता रहा.

सलमान ने किया हजारों के बाल उगाने का दावा

जो सलमान इंदौर में पहुंचा था वो खुद को दिल्ली का रहने वाला बता रहा था. और ये भी दावा कर रहा था कि दिल्ली में उसने हजारों लोगों के सिर पर बाल उगा दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ में भी इसी सलमान ने बाल उगाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया था. फिलहाल इंदौर के लोगों को सलमान ने भरोसा दिया कि वो 12 दिन बाद फिर आएगा और लोगों को तेल लगाएगा. हम ऐसे किसी भी भ्रामक प्रोडक्ट का समर्थन नहीं करते. दर्शकों को सलाह भी देते हैं कि बिना स्पेशलिस्ट डॉक्टर के परमिशन के ऐसे तेल का इस्तेमाल ना करें. नहीं तो ये तेल आपके लिए एलर्जी का कारण बन सकता है.

थाना प्रभारी भी पहुंचे तेल लगवाने

घटना से 20 किलोमीटर दूर के थाना प्रभारी जो सांवेर थाने में पदस्थ हैं. वह वो भी बाल उगाने के लिये तेल लगवाने आये थे. थाना प्रभारी कमल सिंग गेहलोद से जब बात की तो उन्होनें कहा कैमरा बंद करदे में यहाँ सिर्फ तेल लगवाने आया हूं. मेरा क्षेत्र नहीं है.

वहीं, दूसरी और घटना क्षेते के थाना प्रभारी गिरजा शंकर मोहबिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हम अंदर नहीं गए थे. काल जाम था उसको खुलवाने हमारे लोग गए थे.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version