Friday, March 14, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : पुलिस थाना गांधी नगर इंदौर द्वारा की जा रही सघन...

INDORE : पुलिस थाना गांधी नगर इंदौर द्वारा की जा रही सघन वाहन चेकिंग में, दो शातिर नकबजन गिरफ्त में आएं।

लोकेश शर्मा

दोनों शातिर अपराधियों द्वारा क्षेत्र में की गई तीन वारदातों का हुआ खुलासा

आरोपियों से लाखो रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व चोरी गई सुजुकी एक्सिस गाडी आदि मश्रुका किया जप्त

इंदौर शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु चोरी,नकबजनी, वाहन चोरी एव लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिह एवं अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह द्वारा संघन चेकिंग कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 इंदौर श्री विनोद कुमार मीना, अति.पु. उपायुक्त श्री आलोक शर्मा, व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबिना मिजवानी द्वारा नकबजनी, झपटमारी, एवं वाहन चोरी जैसी घटनाओ में संलिप्त संदिग्ध वदमाशो की धरपकड के संबध में प्रभावी कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा चेंकिंग में दो शातिर नकबजनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के तारतम्य मे थाना प्रभारी गांधीनगर अनिल यादव द्वारा थाना क्षेत्र मे हुई नकबजनी, झपटमारी, एवं वाहन चोरी की घटनाओ मे लिप्त आरोपियो की पतारिसी हेतु टीम गठित की गई उक्त टीम निम्न घटनाओ मे सलिप्त आरोपियो की पतारसी कर रही थी।

घटनाओ का संक्षिप्त विवरण-1. नकबजनी की घटना दिनांक 14/1/25 के दिन करीबन 13/ बजे से 15 बजे के करीबन फरियादी प्रदीप चौहान निवासी 117 सिंगापुर लाईफ स्टाईल 2 के सूने मकान के दरवाजे का अज्ञात आरोपियो द्वारा ताला तोडकर घर के अन्दर प्रवेश किया व अन्दर रखी अलमारी का ताला तोडकर उसके अन्दर रखे सोने चाँदी के आभूषण व नगदी रुपये चुराकर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना गांधीनगर पर अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 331 (3).305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

2. नकबजनी की घटना दिनांक 21/01/25 को फरियादी संजय जैन पिता नरेन्द्र जैन निवासी 198 वी कल्याण संपत विहार गांधीनगर इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर की अलमारी का ताला तोडकर अलमारी में खे सोने का हार, कान के टाक्स, चाँदी का पायल, चांदी की चूडी, कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडर अलमारी मे रखा सामान चुराकर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना गांधीनगर पर अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।

3. वाहन चोरी की घटना दिनांक 21/2/25 को फरियादी हर्ष सेन पिता मुकेश सेन निवासी न्यू मुस्लिम कालोनी गांधीनगर इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटरसाईकल सुजुकी क्रमांक एम पी 09 डी एन 9866 को चुरा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना गांधी नगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 71/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

उपरोक्त प्रकरण के अनुसंधान एवं आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी गांधीनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के पालन में टीम गठित कर पतारसी की जा रही थी। पुलिस थाना गांधीनगर ने पतारसी के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज चैक किये एवं पुराने अभ्यस्त आरोपियो से पूछताछ की गई तथा निरन्तर पतारिसी करते हुई मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया । इसी दौरान प्राप्त फुटेज एवं मुखबिर से सूचना मिलने पर चैकिंग के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की एक्सिस गाडी से आ रहे है जो चोरी की हो सकती है। चैकिंग के दौरान दोनो संदिग्धों को रोका गया तथा पूछताछ करने अपना नाम *(1).विकास उर्फ मैकल चौहान उम्र 27 साल निवासी नगीन नगर इंदौर (2) विकास उर्फ नाटू खटवासे उम्र 32 साल निवासी मारुती पैलेस थाना चन्दन नगर इंदौर* का होना बताया गया। जिनसे उक्त वाहन के दस्तावेजो के संबंध में पूछताछ करते कोई दस्तावेज नही होना बताया व वाहन चोरी का होना बताया गया।

आरोपियो से अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ करते दिनांक 21/01/25 को 198 वी कल्याण संपत्त विहार गांधीनगर इंदौर मे सूने घर की अलमारी का ताला तोडकर अलमारी मे रखे सोने का हार, कान के टाक्स, चाँदी का पायल चांदी की चूडी, चोरी करना व दिनांक 14/1/25 के दिन करीबन 13/ बजे से 15 वजे के करीबन 117 सिंगापुर लाईफ स्टाईल 2 के सूने मकान के दरवाजे का ताला तोडकर घर के अन्दर प्रवेश किया व अन्दर रखी अलमारी का ताला तोडकर उसके अन्दर रखे सोने, चाँदी के आभूषण व नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया वाद आरोपी की निशादेही पर प्रकरण मे चोरी गया मशरुका व वाहन जप्त किया गया।

आरोपियो से कुल जप्त मश्रुका

1) अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस मे 02 नग सोने की चैन, 02 नग सोने की रिंग, 02 नग चांदी की पायल। कुल कीमती दो लाख रूपये

(2) अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 331 (40, 305ए बीएनएस में 01 नग सोने का हार, 04 नग सोने के टॉक्स, 02 नग चाँदी की पायल, 01 जोडी चाँदी की चूडी। कुल कीमती दो लाख रूपये

(3) अपराध क्रमांक 71/2025 मे एक मोटरलाईकल एक्सिस सुजुकी। कुल कीमती 70 हजार रूपये

इस प्रकार कुल चार लाख सत्तर हजार की मश्रुका आरोपियो से जप्त किया गया है।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधी नगर अनिल यादव, उनि एनए तोमर, सउनि अन्प्रेश इक्का, सउनि भगवंत सिह गुर्जर, सउनि दुले सिह नागर प्रआर 892 भावेश चौहान, प्रआर सुनील पाल की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments