( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से हंगामा मच गया। दरअसल जिंसी हाट मैदान में लगा “इस्लाम जिंदाबाद” के बैनर से शहर में हड़कंप मच गया । “इस्लाम जिंदाबाद के पोस्टर को देखते ही माहौल भी गरमा गया । इस पोस्टर का पता लगते ही विहिप नेता तन्नू शर्मा ने फौरन मल्हार गंज एसीपी विवेक सिंह चौहान को घटना से अवगत कराया ओर विवादित बैनर को हटाने के साथ ही दोषियों पर एक्शन लेने की मांग की है ।

तन्नु शर्मा का कहना है कि ऐसे कट्टर पंथी जिहादी विचार रखने वाले लोगों के खिलाफ जांच होनी चाहिए । देश में कट्टरवादी तत्व छिपे हुई हैं और इस्लाम को बढ़ावा देने पर जुटे हैं। लिहाजा एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बैनर को हटवाया ओर माहौल बिगाड़ने वालों की तलाश शुरू कर दी है ।साथ ही पुलिस ने आश्वाशन दिया है कि जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।विश्व हिन्दू परिषद समरसता संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों से इस बैनर की सूचना मिली थी।
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो के वायरल होते ही एक युवक बैनर हटाता हुआ भी दिख रहा है।
https://www.facebook.com/ashish.javkhedkar.50/videos/795117939755991/?app=fbl