(संवाददाता जितेंद्र सिंह चौहान)
निमरानी : अगामी त्यौहारों को देखते हुए बलकवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार को SDM सतेन्द्र भैरवा महोदय ,SDOP मनोहर गवली साहब, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या द्वारा होली, रंगपंचमी, रमजान व आगामी त्योहारों को लेकर ग्राम निमरानी, बलखड़,खड़कवानी , बामंदी , बामंदा व थाना बलकवाड़ा में शांतिसमिति की मीटिंग ली गई जिसमे सरकार द्धारा जारी गाडलाइंस के बारे में बताया गया मीटिंग में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए एसडीएम साहब व एसडीओपी साहब द्वारा दोनों पक्षों से अपील की कि अपने अपने त्योहार अच्छे से मनाए, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहें किसी भी तरह सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक पोस्ट न करें