Explore the website

Looking for something?

Saturday, November 15, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

✨ चाचा नेहरू की...

बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई चाचा नेहरू की जयंती पंडित...

बिहार ने ‘जंगल राज’...

एनटीवी टाइम न्यूज/बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के...

बिहार में प्रचंड जीत...

एनटीवी टाइम न्यूज/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन...

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए...

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती 89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र घर लौट...
Homeमध्य प्रदेशMP में प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर गरमाई सियासत,...

MP में प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर गरमाई सियासत, पटवारी बोले- ये BJP का अंहकार, तो सिंघार ने भी दागे सवाल

प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) का राजगढ़ में दिया गया बयान बीजेपी (BJP) की मुश्किलें बढ़ा सकता है. दरअसल, पटेल ने मंच से जनता की मांगों को ‘भीख’ कह दिया. वहीं, इस मामले पर एमपी कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवरी (Jitu patwari) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा- यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है.

एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (MP Panchayat Minister Prahlad Patel) राजगढ़ में दिए गए अपने एक बयान को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. मुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पंचायत मंत्री ने जनता की मांगों को भीख कहा. इसके बाद से कांग्रेस ने इस मामले पर अटैक किया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने इस मामले पर बीजेपी पर अटैक किया है. पटवारी ने X पर एक न्यूज क्लिप को रिपोस्ट करते हुए लिखते हैं- भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है. यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है. ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं. जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते. अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे.

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. इसके बाद कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल, शनिवार को राजगढ़ जिले के मुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री पटेल ने जनता की मांगों को ‘भीख’ करार दे दिया.

‘प्रह्लाद पटेल बताएं कि किसको भिखारी कह रहे हैं’

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा -इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि वोट के लिए हमें योजनाएं बनानी पड़ती हैं. बीजेपी योजनाओं के माध्यम से वोट मांगती है, इसको क्या कहेंगें ? भारतीय जनता पार्टी में जो परंपरा शुरू किया वह खत्म कब होगी प्रह्लाद पटेल यह बताएं. युवाओं को रोजगार मिलने वह स्वावलंबी बने इस दिशा में सरकार को काम करना चाहिए, लेकिन सरकार यह कब करेगी.गरीब की आवश्यकता अनुसार योजनाएं होना चाहिए ना की जनता के पैसा का दुरुपयोग होना चाहिए. कोई भी पीड़ित आता है तो उसकी मदद करनी चाहिए. प्रह्लाद पटेल बताएं कि किसको भिखारी कह रहे हैं ?

‘सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई’

प्रहलाद पटेल ने कहा- “अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है. नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है. लेने के बजाय देने का मानस बनाएं. मैं दावे से कहता हूं, आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे. भिखारियों को प्रोत्साहित करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि उसे कमजोर करना है.”

‘मुफ्त की चीजों के प्रति आकर्षण वीरांगनाओं का सम्मान नहीं’

मंत्री पटेल ने मंच से यह भी कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर होना होगा. उन्होंने कहा- “मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रहेगा, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं, बल्कि समाज को कमजोर करने की मानसिकता है.”

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version