( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/पीथमपुर के सागौर आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। शहर के बरदरी स्थित मां कालका ढाबे के पास पार्किंग में खड़ी आयशर से 480 पेटी बियर सहित अन्य अवैध शराब जब्त की गई है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विभाग अवैध शराब परिवहन पर लगातार नजर रख रहा था। दोपहर लगभग 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली।
सूचना पर पीथमपुर के बरदरी गांव स्थित मां कालका ढाबे के पास पार्किंग में खड़ी आयशर वाहन (MP 09 D Q 2126) की जांच की गई। वाहन में कृष्णा पशु आहार के नीचे से अवैध बियर की पेटियां बरामद हुईं। जांच के दौरान वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
जब्त माल की कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि अवैध शराब कहां से कहां ले जाई जा रही थी। उक्त कार्रवाई में मुनेन्द्र सिंह जदोन, सुरेश चौघड़, संजय मानसारे और रीना भंडोले का सराहनीय योगदान रहा।
