SAGAR NEWS (लोकेश शर्मा) : घटनाक्रम मध्य प्रदेश में सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के तिनसुआ का है। यहां पिता-पुत्री एक अन्य युवक के साथ दर्शन कर लौट रहे थे, तभी दुर्घटना हो गई। अभी टक्कर मारने वाली बोलेरो का पता नहीं चला है।
बहेरिया थाना क्षेत्र के तिनसुआ में महाशिवरात्रि पर दर्शन कर घर लौट रहे बाइक सवारों को बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार बाप बेटी व एक अन्य युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दांत सेमरा निवासी नेतराम पटेल अपनी बेटी रुचि को लेकर महाशिवरात्रि पर भगवान के दर्शन के लिए बहेरिया स्थित बड़े शंकर जी मंदिर गए हुए थे। जहां से बुधवार रात मोटरसाइकिल में राहुल लोधी के साथ तीनों गांव लौट रहे थे।
ग्राम तिनसुआ के पास में रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में राहुल लोधी और पिता नेतराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी रुचि पटेल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
गुरुवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।