Explore the website

Looking for something?

Friday, May 9, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

गृह मंत्रालय का बड़ा...

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच भारत पूरी...

भारत की सैन्य कार्रवाई...

भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। ताज़ा...

जुमे की नमाज के...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे मुस्लिम समुदाय में काफी खुशी नज़र आ...

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच...

पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन से हमला शुरू कर दिया....
Homeमध्य प्रदेशSINGRAULI : पेंशन से नहीं हो रहा था गुजारा, रिटायर्ड बुजुर्ग ने...

SINGRAULI : पेंशन से नहीं हो रहा था गुजारा, रिटायर्ड बुजुर्ग ने उठाया ऐसा कदम कि अब जेल में कटेंगी रातें, जानें पूरी कहानी

SINGRAULI NEWS (लोकेश शर्मा ) : सिंगरौली में एक 65 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग ने अपने घर में 450 अफीम के पौधे उगाने के लिए गिरफ्तार किया गया. पौधों का बाजार मूल्य 1 लाख रुपये से अधिक है.

जीवन में हर किसी की चाह होती है कि उसके पास सुख-संपत्ति आदि बढ़ते चले जाएं. लोग जब अपनी जरूरतों से ऊपर उठकर कई चीजों को बंटोरने के लालच में फंस जाते हैं तो चैन और सुकून भी खो देते हैं. लालच एक ऐसी आदत है जो किसी को भी बर्बाद करके छोड़ती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली से सामने आया है, जहां 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पैसे कमाने की चाह में अपने घर में अफीम की खेती ही शुरू कर दी.

आरोपी भारत सरकार की मिनी रत्न कोल इंडिया कंपनी एनसीएल में 40 साल तक अपनी सेवाएं दे चुका है. रिटायरमेंट के बाद वह अपने खेत में अफीम की खेती करने लगा. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी, तो मौके पर रेड डाली गई और खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

पुलिस ने उसके घर की बाउंड्री से 450 नग अफीम के पौधे बरामद किए हैं, जिसका बाजार मूल्य 1 लाख रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के माड़ा थाना इलाके के धनहरा गांव का है. आरोपी गोवर्धन जायसवाल एनसीएल कोल इंडिया की कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी है.

क्या बोले सिंगरौली पुलिस अधीक्षक?

इस मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसी दौरान बीते दिन यानी 25 फ़रवरी को मुखबिर द्वारा माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल उम्र 65 वर्ष द्वारा अपने घर के पीछे बाउंड्री वॉल के अंदर अवैध अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुई.

इसकी टीम गठित कर एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से वीडियो व फोटो लेकर जांच की गई. इसमें लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुए थे. आरोपी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी के घर छपामार कार्रवाई कर अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गई. जब्त पौधों की बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version