Enjoy the benefits of exclusive reading

Looking for something?

Explore the website

Saturday, March 15, 2025

TOP NEWS

SHAHJAHANPURUR : Holi पर...

शाहजहांपुर शहर में शुक्रवार को होली पर निकलने वाला ‘बड़े लाट साहब का...

BHOPAL : CM हाउस...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं के...

INDORE : इंदौर के...

आशीष जवखेड़कर इंदौर में शुक्रवार को होली की ड्यूटी कर रहे टीआई संजय पाठक...

KHANDWA : नहाने के...

होली की खुशियां मातम में बदल गई, खंडवा के सिंगोट गांव के पास...
Homeमध्य प्रदेशTIKAMGARH : सागर रोड जटऊआ की मोड पर पलटा बारातियों से भरा...

TIKAMGARH : सागर रोड जटऊआ की मोड पर पलटा बारातियों से भरा वाहन

लोकेश शर्मा

टीकमगढ़. कोतवाली थाना क्षेत्र के पठा जट््ऊआ तिगैला के पास बारातियों से भरा लोडिंग वाहन पलट गया। जिसमें सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पांच एंबुलेंसों द्वारा घायलों का उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के कॉलेज के पास बारातियों का वाहन पलट गया था। जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे। गंभीर होने पर मेडिलक कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद भी अंधे मोडों पर संकेतिक चिन्ह नहीं लगाए गए है।

शनिवार की शाम कारी के टपरियन से शाहगढ़ बगरोई गांव बरात गई थी। शामिल होने के लिए पिकअप में बारातियों को लेकर गए थे। रविवार की सुबह वापस लौटकर टपरियन हो गए थे। जहां रविवार की सुबह १० बजे के लगभग सागर रोड पठा जटऊआ के पास पिकअप पलट गया। जिसमें सवार २४ से अधिक बाराती घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एक बाद दो और फिर पूरी पांच एंबुलेंसों में घायलों को लेकर अस्पताल ले गए। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

घटना स्थल पर मौजूद कारी टपरियन निवासी मोहन लाल कुशवाहा ने बताया की उसके पुत्र की बारात शनिवार को बगरोई गांव गई थी। विवाह कार्यक्रम पूरा कर बराती को पिकअप से वापस घर के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही बरातियों से भरी पिकअप पठा जटऊआ के पास पहुंची की अचानक ड्राइवर के ब्रेक लगाया और सडक़ किनारे पलट गई। वाहन में दहेज के सामान और 25 से अधिक बराती बैठे थे। गनिमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार कि जन हानि नहीं हुई। हालांकि एक दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए। बताया गया कि पहले दूल्हा दुल्हन को अलग वाहन से रवाना कर दिया था।

वाहन पलटने से घायल हुए बाराती

बताया गया कि बारातियों से भरा वाहन पठा जटऊआ के पास पलट गया है। जिसमें कारी टपरियन निवासी भागम लाल पुत्र मोहनलाल कुशवाहा 30 वर्ष, जयराम पुत्र नंदू कुशवाहा 25 वर्ष, सतीश पुत्र रामपाल 32 वर्ष, आनंद पुत्र आशाराम नामदवे 26 वर्ष, सूरज पुत्र अशोक कुशवाहा 30 वर्ष, सुरेंद्र कुमार 26 वर्ष, रमेश कुशवाहा 28 वर्ष, सिरोंन निवासी जगवान कुशवाहा 42 वर्ष, भगोला कुशवाहा 38 वर्ष, जयराम कुशवाह 32 वर्ष, मोहनलाल कुशवाहा 50 वर्ष के साथ अन्य घायल हो गए है। मौजूद युवाओं ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। टीकमगढ़ से पहुंची एंबुलेंस स्टाफ के अनिरुद्ध राजपूत, वीरेंद्र सिंह खंगार, अंकुश यादव, पायलट आरिफ खान, अशोक चढ़ार, नरेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है।

चंद कदमों की दूरी पर लगा था विधुत ट्रांसफर

रविवार को जिस जगह बारातियों की पिकअप पलट गई थी ,उस से चंद कदमों की दूरी पर 11 हजार केव्ही का लाइन सहित बिजली ट्रांसफार्मर लगा था। गनीमत रही कि पिकअप बिजली ट्रांसफार्मर की कुद ही दूरी पर हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो और अन्य वाहनों में सवारियों के साथ बारातियों को सवारियों से अधिक बैठाया जाता है। जिसके कारण हादसों का शिकार होना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments