Friday, August 1, 2025

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
Homeउत्तर प्रदेशUP NEWS संभल की महक-परी की सोशल मीडिया वापसी: अब ''गाली'' नहीं,...

UP NEWS संभल की महक-परी की सोशल मीडिया वापसी: अब ”गाली” नहीं, दिखाएंगी ”संस्कार”! पिता का सशर्त समर्थन

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की सोशल मीडिया पर फेमस हुईं महक और परी फिर से चर्चा में हैं। इस बार वजह उनके पिता सरफराज का बयान है। महक और परी हाल ही में अश्लील और गाली-गलौज वाले वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार हुई थीं। अब उनके पिता ने कहा है कि अगर बेटियों को भविष्य में मंच या फिल्मों में काम का मौका मिलता है, तो वे उनका समर्थन करेंगे, लेकिन शर्त यह है कि वे अब परिवार और समाज के लिहाज से मर्यादित वीडियो बनाएंगी।

पिता का बयान और उनकी बातें

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरफराज जो गुजरात में चांदी की वर्ख बनाने का काम करते हैं, बेटी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही संभल के शहवाजपुर कलां गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान वीडियो बना रहा है। मेरी बेटियों ने भी वीडियो बनाए, लेकिन वे नादानी में गालीगलौज कर बैठीं। वे पढ़ी-लिखी हैं और दीनी तालीम भी ली हैं। अब वे समझ चुकी हैं कि क्या करना है और क्या नहीं।

पुलिस ने की थी गिरफ्तारी, बढ़ी फैन फॉलोइंग

महक और परी के खिलाफ अश्लीलता और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। लेकिन इस कार्रवाई के बाद दोनों की लोकप्रियता और भी बढ़ गई। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फेसबुक पर इनके 10 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं। कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम से महक-परी को हर महीने करीब 15 हजार रुपए की आमदनी भी होती है।

अब बनाएंगी साफ-सुथरा कंटेंट

सरफराज ने साफ किया कि अब उनकी बेटियां गाली-गलौज वाले वीडियो नहीं बनाएंगी। उन्होंने कहा कि अब जो वीडियो बनाएंगी वे परिवार और समाज के लिए उचित होंगे, जिन्हें लोग खुलकर देख सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंच या फिल्मों में काम मिले तो वे पूरी मदद करेंगे, पर उनकी शर्त होगी कि बेटियां अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखें।

पुलिस की निगरानी और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं

पुलिस ने कहा है कि अश्लील वीडियो पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जांच जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर महक-परी को लेकर मतभेद भी हैं। कुछ लोग उन्हें सेलिब्रिटी मान रहे हैं, तो कई लोग पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद के बाद महक-परी अपनी छवि को कैसे संभालती हैं और क्या नया कंटेंट लेकर आती हैं।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments