( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
मध्यप्रदेश के एक नेता को पाकिस्तान से धमकियां मिल रहीं हैं।
मध्यप्रदेश के एक नेता को पाकिस्तान से धमकियां मिल रहीं हैं। उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के फोन नंबर से कॉल आए हैं और वाट्सऐप पर भी मैसेज आया जिसमें ‘सर तन से जुदा’ की धमकी दी गई। विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के नेता संतोष शर्मा को ये धमकियां दी जा रहीं हैं। सुरक्षा को लेकर चिंतित शर्मा ने अब प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) यानि PMO को पत्र लिखकर Y+ सिक्योरिटी की मांग की है।
विहिप नेता संतोष शर्मा सनातन में घर वापसी के प्रयास करते रहे हैं। पिछले दिनों इस काम को लेकर वे काफी सुर्खियों में आए जिसके बाद फिर धमकियां मिलने लगीं। संतोष शर्मा ने इंदौर के पुलिस अधिकारियों, एमपी के गृह विभाग और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर धमकियों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं की मांग की थी।
संतोष शर्मा को पहले भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी। पिछले माह तो उन्हें दो बार ऐसी धमकियां दी गईं। शर्मा के मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरे कॉल आए। पाकिस्तान से ही वाट्सऐप पर मैसेज आया जिसमें साफतौर पर सर तन से जुदा की धमकी दी। इंदौर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी प्रदेश के गृह विभाग को उनकी जान की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे।
सुरक्षा की दृष्टि से संतोष शर्मा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर Y+ सिक्सोरिटी की मांग की है। उनका कहना है कि पीएमओ की ओर से उन्हें Y+ सिक्योरिटी देने के प्रदेश के गृह विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया।